बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मां विंध्यवासिनी छठ पूजा उत्सव
रात भर भक्त गीत, संगीत के सागर में गोता लगाते रहें
On
शिव पार्वती की मनमोहक झांकी देख खूब झूमे श्रोताभक्त
पत्रकार रक्षा ऊमर ने मैय्या तेरी चरणों में गाकर खूब तालियां बटोरी
विंध्याचल। शनिवार को मां विंध्यवासिनी देवी जी का छठ पूजा उत्सव तथा मां छठी मैया 19 वाँ छठ पूजन उत्सव मां विंध्यवासिनी देवी जी के धाम प्रांगण में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सबसे पहले मां विंध्यवासिनी देवी जी का वृहद श्रृंगार पूजन, मां दुर्गा जी का चंडी पाठ हवन,कन्या पूजन भोग प्रसाद वितरण,भंडारा, शायन काल देवी जागरण में रात भर भक्त भक्ति के सागर में डुबकी लगाते रहें तथा मंदिर प्रांगण में दीपदान किया गया।
देवी जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना फिर मां विंध्यवासिनी देवी जी के भजन से किया गया। इस दौरान तबला पर बबलू मिश्रा, ढोलक पर अनुराग झा, आर्गन पर नागेंद्र दुबे, पैड पर अनुपम सिंह आदि वादकों ने सबसे पहले अपने वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी से सबको देवी जागरण के प्रति आकर्षित किया और सब जिस प्रकार से गीत गाते उसी प्रकार से भक्तों के ऊपर भाव भंगिमा दिखाई पड़ता था कभी एकदम शांत चित्त से भजन सुनते तो कभी खड़े होकर झूमने लगते थे।
लोकप्रिय गायक ज्योति तिवारी जी ने मां का भजन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो एक के बाद एक सभी गायक और गायिकाओं ने देवी जागरण के कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे थे तो वहीं शिव पार्वती की मनोहर झांकी ने रात भर देवी जागरण की शमा बांध रखा था। पत्रकार रक्षा ऊमर ने जब मैय्या तेरी चरणों में गाया तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विंध्य धाम गूंज उठा।
लोक प्रिय गायक प्रभा सोनकर ने गणेश वंदना जैसे ही गाना शुरू किया "सारे जगत में सबसे पहले तेरी पूजा हो रिया, गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया" गाते ही खूब तालियां बटोरी इसके बाद फिर अपने मधुर स्वर में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। विक्की तिवारी (छोटा पागल) गायक वाराणसी ने भी मुझे दास बनाकर रख लेना, मेरी मैय्या जी अपने चरणों में जाकर लोगों को खूब झुमाया।
राजेश परदेशी (मनोज तिवारी) बाड़ी शेर पर सवार रुपवा मनवा मोहत बा गाया।
सपना पांडेय गायिका वाराणसी ने भी माई तोहरी चरणीय में गाकर खूब वाह वाही लूटी। इसी तरह रात भर कलाकारों ने अपने अपने स्वर में श्रोताभक्तो को भक्ति की सागर में गोता लगवाते रहें। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष पंडित अर्जुन पांडेय जी, मुख्य सतिशचंद्र पांडेय जी, मुख्य व्यवस्था प्रमुख पाताल चंद्र पांडेय जी जी सभी भक्तों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया। भक्तगण पंकज शुक्ला (शुकुलपुर लालानगर), दिलीप अग्रवाल (सूरत) अभय कुमार सिंह (बिहार), निशान्त पाण्डेय (बिहार), धानू भारती (बिहार), रंजीत सिंह (बिहार), डा० विनोद (बिहार), विजय तिवारी (बिहार), सुमेश्वर (बिहार), गंगाधर शुक्ला (प्रयागराज)
, हरि ओम पाण्डेय (लखनऊ), सतीश चौबे (सागर रायपुर),संतोष पाण्डेय (सागर रायपुर), श्याम मुरारी द्विवेदी (औराई), त्रिपुरारी द्विवेदी (औराई),रिंकू शुक्ला (औराई, विवेक पाण्डेय (मीरजापुर), दिलीप अग्रवाल (कोलकाता), विद्या धर तिवारी (रघुरामपुर),विष्णु गुप्ता (माखनभोग),प्रभात जायसवाल (लालू),अवनीश पाठक, जितेन्द्र पाठक (अध्यक्ष न०पा०अ० गोपीगंज),शिवकान्त शुक्ला (प्रधानजी), मुन्ना बाबा, अशोक कुमार अग्रवाल (ज्ञानपुर) आदि लोग उपस्थित।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List