सर्व वैश्य समाज एवं व्यापार मण्डल के सभी लोगों ने मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल मंत्री को स्मृति चिन्ह व बुके देकर अभिनंदन किया

प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल से रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कमलापुरी समाज को पिछड़े में लाने के लिए मंत्री से वार्ता की

सर्व वैश्य समाज एवं व्यापार मण्डल के सभी लोगों ने मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल मंत्री को स्मृति चिन्ह व बुके देकर अभिनंदन किया

राजनीति में भी आगे आये वैश्य समाज मंत्री नितिन अग्रवाल

बलरामपुर- जनपद बलरामपुर में किड्स जोन स्कूल के प्रबंधक राजन जायसवाल के आवास पर बलरामपुर के प्रभारी नितिन अग्रवाल को सर्व वैश्य समाज एवं व्यापार मण्डल के सभी लोगों ने स्मृति चिन्ह व बुके देकर अभिनंदन किया, जिसमें प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक कार्यों के साथ राजनीति में भी वैश्य सामज को आगे आना चाहिए राजनीति में मजबूत होंगे तो सरकार के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का देश निर्माण में हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहा है और अब राजनीति में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। 
 
हम सभी वैश्य समाज के लोगों से आवाहन करते हैं कि हमे राजनीति में अपनी सक्रिय सहभागिता करनी चाहिए और भाजपा को आगे बढ़ाना चाहिए जिसमें वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि हमारा समाज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है,व मंत्री नितिन अग्रवाल को स्मृति चिन्ह बुके देकर सम्मानित किया, कमलापुरी समाज पिछड़े में लाने के लिए मंत्री से वार्ता भी की संचालन संतोष गुप्ता ने किया। 
 
जिसमें जिला प्रभारी रोहित राज रस्तोगी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जयसवाल समाज से इंद्रभूषण जायसवाल राजकुमार जायसवाल,अवधेश जयसवाल कमलापुरी समाज से रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,विजय गुप्ता कमलापुरी, अमित कमलापुरी उतरौला, कसौधन समाज से कृष्ण गोपाल गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा, सर्वजीत गुप्ता, कसेरा समाज से सुनील सिंह कसेरा अभय कसेरा, विवेक कसेरा, मदन कसेरा, भोजवाल समाज से संतोष गुप्ता, बी डी गुप्ता, पप्पू गुप्ता,साहू समाज से बंटी साहू सभासद,जनक लाल साहू दयाशंकर साहू,अभय पाल आदि काफी संख्या में सर्व वैश्य समाज व व्यापारीगण लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक। उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
स्वतंत्र प्रभात।  ब्यूरो प्रयागराज      आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|