दुर्घटना को दावत देना हो तो आउटर रिंग रोड़ पर चले 

.... नवनिर्मित आउटर रिंग रोड पर हो गए कई जगह  बड़े बड़े गड्ढे 

दुर्घटना को दावत देना हो तो आउटर रिंग रोड़ पर चले 

...... ठेकेदारों की लापरवाही से आउटर रिंग रोड पर राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल ।

विनीत कुमार मिश्रा 
(जिला संवाददाता)
 
लखनऊ , संवाददाता।
 
भारत सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट आउटर रिंग रोड( किसान पथ )का निर्माण कराने एनएचएआई को  कई वर्ष लग गए निर्माण कार्य में ₹6000 करोड रुपए भी खर्च किए गए लेकिन कुछ महीनो में ही रोड की हालत खस्ता हो गई निर्माण कार्य में किए गए भ्रष्टाचार की पोल इस आउटर रिंग रोड पर चलने वाले प्रत्येक राहगीर से जाना जा सकता है l
दुर्घटना को दावत देना हो तो आउटर रिंग रोड़ पर
 
रोड़ पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढों के साथ रोड़ में दरार भी दिखाई पड़ने लगी है बीचों बीच रोड व किनारे डामर उखड़ कर पत्थर दिखाई दे रहे हैं सर्विस रोड का तो यह हाल है कि किनारे बारिश में बह गई है । भैंसामऊ में सीतापुर रोड एनएच 24 व रेलवे लाइन के ऊपर पुल बनाने में कार्यदाई संस्था को कई साल लग गए उसमें भी अधिकारियों ने अपनी मर्जी चलाई और सीतापुर रोड पर जिस तरह अन्य नेशनल हाईवे पर जोड़ने के लिए पुल बनाया वैसा यहां नहीं बनाया  जिसके कारण फैजाबाद , रायबरेली ,सुल्तानपुर जाने वाले भारी वाहनों को सीतापुर रोड से तहसील रोड से  मुड़कर फिर अपने गंतव्य  को जाना पड़ता है  l
दुर्घटना को दावत देना हो तो आउटर रिंग रोड़ पर चले 
 
जिससे  सीतापुर रोड पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है कभी-कभी तो लंबा जाम भी लग जाता है जिसका स्थानीय निवासियों व स्कूल कॉलेज तहसील ब्लाक आने जाने वाले वाहनों व स्थानीय लोगों को लगातार दुर्घटना का  खतरा बना रहता है कभी-कभी लोग  हादसे का  शिकार भी  हो जाते हैं जिससे बीकेटी सहित क्षेत्र के अन्य स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश है वही जिम्मेदार पदों पर बैठे जन प्रतिनिधियों से लेकर कई अधिकारियों तक इसकी शिकायत की गई लेकिन आउटर रिंग रोड निर्माण करने वाली एन एच ए आई के अधिकारियों के पास इस समस्या का निक निष्कर्ष निकालने की जगह  खाना पूर्ति करने में जुटे है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता