खुलासाः पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी ईडी अधिकारी
30 अगस्त को मथुरा में कारोबारी के घर ईडी अधिकारी बनकर पहुंचे थे बदमाश
शातिर बदमाश के खिलाफ दिल्ली में दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले
मथुरा। 30 अगस्त को मथुरा में एक कारोबारी के घर ईडी अधिकारी बनकर लूट करने पहुंचे बदमाशों तक मथुरा पुलिस पहुंच गई है। एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को थाना गोविन्दनगर पुलिस, स्वाट टीम, सर्विलांस सैल को बड़ी सफलता मिली। गैंग के मुख्य अभियुक्त को दो फर्जी नम्बर प्लेट, पांच फर्जी गर्वमेंट ऑफ इंडिया स्टीकर, फर्जी सर्च वारण्ट व घटना में प्रयुक्त कार व व्यापारी से छीने गये मोबाइल के साथगिरफ्तार कर लिया। बुधवार का सैक्टर 31 फरीदाबाद जिला फरीदाबाद (हरियाणा) से अभियुक्त जगदीप सिंह पुत्र स्व. निर्मल सिंह निवासी ग्राम नदाला थाना भोलथ जिला कपूरथला (पंजाब) हाल निवासी स्प्रिंग फील्ड कालौनी, सेक्टर 31, फरीदाबाद जिला फरीदाबाद (हरियाणा) गिरफ्तार किया।
अभियुक्त जगदीप सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अश्वनी अग्रवाल पुत्र श्री किशन लाल गोकुलेश भवन राधा आर्चिड थाना गोविंद नगर जिला मथुरा के घर पर फर्जी ईडी अधिकारी बनकर फर्जी सर्च वारंट दिखाकर तलाशी लेने के बहाने डकैती डालने का प्रयास किया था। घटना के सम्बन्ध में थाना गोविन्दनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जगदीप सिंह के विरूद्ध थाना तिलकनगर जिला पश्चिमी दिल्ली संगीन धाराओं में 10 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। थाना मॉडल टाउन जिला उत्तर पश्चिम दिल्ली, थाना तिलक नगर जिला पश्चिमी दिल्ली, थाना स्पेशल सैल जिला स्पेशल ब्रान्च (दिल्ली) में भी कई अपाराधिक मामले दर्ज होने की पुलिस को सूचना मिली है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर थाना गोविंद नगर, एसआई महेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी मसानी) थाना गोविंद नगर, एसआई अरूण कुमार त्यागी (चौकी प्रभारी बिरला मंदिर) थाना गोविन्दनगर, एसआई अभय शर्मा (स्वाट टीम प्रभारी) मथुरा मय टीम, एसआई विकास कुमार सर्विलांस प्रभारी मथुरा, एसआई नरेन्द्र सिंह तोमर थाना गोविन्द नगर आदि थे।
Comment List