कोतवाली में बारावफात व गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर पीस कमेटी की बैठक ।

आपसी सौहार्द और प्रयागराज की गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाए त्योहार ।पुलिस उपायुक्त नगर ।

कोतवाली में बारावफात व गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर पीस कमेटी की बैठक ।

प्रयागराज।  पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती  द्वारा आगामी त्योहारों बारावफात व गणेश प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली परिसर में नगर जोन के समस्त सहायक पुलिस उपायुक्त थाना प्रभारी व संभ्रांत लोगो के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई  इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नगर अभिषेक भारती ने कहा की प्रयागराज में हमेशा गंगा जमुनी तहजीब कायम रही है  यहां पर हर धर्म के लोग एक साथ मिलजुलकर सभी त्योहार को मनाया करते है उन्होंने कहा की आने वाले बारावफात त्योहार में हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए। 
 
किसी भी जुलूस में अस्त्र शस्त्र का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है  इसलिए जुलूस में कोई भी व्यक्ति लाठी डंडा तलवार भला आदि शास्त्र को लेकर जुलूस में नही चलेंगे  उन्होंने सभी से अपील की है की लोग शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस को निकालकर संपन्न कराने का काम करे बारावफात के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन का भी त्योहार है पुलिस उपायुक्त ने गणेश प्रतिमा विसर्जन करने वालो से अपील की है लोग गंगा जमुना में मूर्ति विसर्जन न करे कोर्ट के निर्देश का पालन करे मूर्ति विसर्जन के लिए  जो स्थान चिन्हित किए गए हैं उसी जगह के तालाब में जाकर मूर्ति का विसर्जन करे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel