मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार मे तेजी से विकास हो रहा है - प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश महासचिव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार मे तेजी से विकास हो रहा है - प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश महासचिव

गोपालगंज (बिहार )-आज बरौली विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीण जनता के साथ बात चित करते हुए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने कहा की बिहार के लोकप्रिय और विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के में बड़े पैमाने पर बिहार मे बड़े बड़े उघोगपति पूजी निवेश कर रहे है तथा बाहरी कम्पनीया भी बिहार मे उघोग स्थापित कर रही है  जिससे बिहार का विकास तेजी से हो रहा है, और रोजगार का अवसर भी तेजी से बढ़ रहा है  जिसके चलते सभी क्षेत्रों मे चौतरफा हो रहा है  और सरकार ईमानदारी से विकास कार्यों को धरातल पर आम जनता के लिए उतारने का कार्य कर रही है
 
श्री पटेल ने कहाँ की बिहार मे नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार 19 वर्षो से विकास की गाडी तेज रफ्तार से बढ़ती जा रही है, और रोजगार सृजन एवं नौकरियों की नियुक्ति पत्रों के वितरण से युवाओं एवं युवतियों मे खुशहाली ही खुशहाली देखने को मिल रही है l श्री पटेल ने कहाँ की ऐसे मे विपक्षी पार्टियों के पेट मे दर्द हो रहा है, और वे लोग हताश व निराश होकर आनाप सानाप बोल रहे है विपक्ष को लगता है की बिहार मे नीतीश सरकार मे विकास का यही रफ्तार रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव मे जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व फिर से पूर्ण बहुमत से एन डी ए की सरकार बनेगी और विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो जायेगा l

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|