सड़क निर्माण में हुई धांधली का लगाया आरोप,जांच की मांग-

सड़क निर्माण में हुई धांधली का लगाया आरोप,जांच की मांग-

डलमऊ रायबरेली- भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को लांघते हुए सरकारी कर्मचारी एवं ठेकेदारों ने खूब लूट मारी की।तभी तो कुछ महीने पूर्व बनी दरीबा कठघर मार्ग गड्ढा युक्त हो गई।ठेकेदारों एवं विभागीय कर्मचारियों ने सरकारी धन का ऐसा बंदर बांट किया कि सड़क बनाने में मानकों को तार तार कर दिया। सड़क बनने के कुछ महीने बाद ही जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच करने को लेकर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर विजय यादव ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को पत्र लिखकर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
 
पत्र के माध्यम से रायबरेली जनपद के दरीबा कटघर 14 किलोमीटर लंबी मार्ग का निर्माण महज दो माह पूर्व किया गया था। इस नई सड़क की स्थिति आज ऐसी हो गई है कि लोगों का इस पर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर है।इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो गांव के लोगों का आवागमन होता है इसी सड़क से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का आना-जाना रहता है।लगभग 2 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद बनी सड़क जगह-जगह धसकर गड्ढों में तब्दील हो गई है।
 
सड़क के निर्माण में सरकार की मंशा एवं मानकों की अनदेखी करते हुए सड़क का निर्माण कर दिया गया और विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों द्वारा सरकारी धन का जमकर बंदर बांट किया गया।भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ विजय यादव ने जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel