भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा अंत्येष्टि स्थल, घटिया निर्माण कार्य से दीवार गिरकर हुआ धराशा

घटिया निर्माण व  गलत जगह पर अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने पर ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा अंत्येष्टि स्थल, घटिया निर्माण कार्य से दीवार गिरकर हुआ धराशा

हलिया। स्थानीय विकास खंड के भटपुरवा ग्राम पंचायत में मृत शव का दाह संस्कार करने हेतु बनाये गये  अंत्येष्टि स्थल मे घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने से भटपुरवा ग्राम पंचायत का अंत्येष्टि स्थल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है। लाखो की लागत से बनाए गए  आज तक एक भी शव  का दाह संस्कार नहीं किया गया  ग्रामीणों ने बताया कि अंत्येष्टि स्थल पर जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है बारिश के मौसम में ग्रामीण बिना रास्ता का कैसे जाएंगे और नदी के एकदम किनारे अंत्येष्टि स्थल बनाया गया है।  
 
एक भी शव  का दाह संस्कार नहीं हुआ और दीवाल अंत्येष्टि स्थल का टूट गया जबकि अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ बने  सिर्फ ग्राम प्रधान व सचिव अंत्येष्टि स्थल में घटिया सामग्री से काम करवा कर अपना बैलेंस बनाने का काम किया बाकी अंत्येष्टि स्थल पर रास्ता है कि नहीं है लोग कैसे जाएंगे इसका कोई ध्यान नहीं है अब तो दीवार ही टूटना शुरू हो गया है जल्द से जल्द पूरा अंत्येष्टि स्थल धराशाई हो जाएगा जबकि हलिया टू ड्रमडगज संपर्क मार्ग के बगल में अंत्येष्टि स्थल बनाया गया है। 
 
लेकिन किसी भी अधिकारी का नजर टूटी हुई दीवाल पर नहीं पड़ रहा है ऐसे में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में सिर्फ और सिर्फ जितना भी काम कराया गया है सब भ्रष्टाचार मे हीं कराया गया है ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का काम कर रही है दूसरी तरफ अधिकारी व जन प्रतिनिधि लगकर भ्रष्टाचार करने में सम्मिलित है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|