भीषण सड़क दुघर्टना, अनियंत्रित ट्रक ने चार छात्रों को रौंदा।

एक की मौत,तीन गम्भीर,मौके पर लोगों की भीड़,ट्रक में लगाई गई आग,पुलिस टीम मुस्तैद।

भीषण सड़क दुघर्टना, अनियंत्रित ट्रक ने चार छात्रों को रौंदा।

स्वतंत्र प्रभात।
मेजा प्रयागराज।
 
यमुनानगर क्षेत्र के अन्तर्गत में मेजा के टिकुरी समहन गांव के समीप प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर भीषण सड़क दुघर्टना हो गई।दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल दो जीवित ट्रंक के नीचे दबी हुई थी।
 
जेसीबी से जीवित दबे छात्रों को निकालने का प्रयास किया गया।मौके पर मेजा कोतवाली की पुलिस मुस्तैद है। दुर्घटना इतनी भयावह थी की तस्वीर देख हर किसी की रुह कांप गई।एक छात्रा एकदम पूरी तरह कुचल गई मौके पर मौत हो गई हैं।जबकि एक छात्रा घायल दो छात्राएं अनियंत्रित ट्रेलर के नीचे दबी हुई थी। जिसे दोनो छात्राओ को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
 
छात्राएं स्कूल से साइकिल से घर जा रही थी।तभी मिर्जापुर से प्रयागराज की तरफ जा रही है अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात।जीवित छात्राओं को बचाने का प्रयास किय गया है।आक्रोसित लोगो ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|