ग्राम प्रधान ने फर्जीवाड़ा करके मनरेगा मजदूर के खाते से निकाला पैसा
पैसा मांगने पर बिपक्षी देते हैं धमकी
अम्बेडकर नगर । जनपद के थाना अलीगंज ग्राम पंचायत रसूलपुर पीड़िता लक्ष्मी का खाता बैंक आफ बड़ौदा टांडा में है पीड़िता के खाते में नरेगा की मजदूरी लगभग 10011रुपए आयी हुई थी जिसको पीड़िता के गाँव के ग्राम प्रधान सुरजन पुत्र रामदुलार और, सुरजीत पुत्र रामकेवल ,राजमणि वर्मा पुत्र रामदीन वर्मा के द्वारा कई किश्तों में बिना मेरी जानकारी के मेरे खाते में से अवैध तरीके से फर्जीवाड़ा करके निकाल लिया गया है एक साल से मुझे सुरजीत, राजमणि, प्रधान सुरजन, लगातार दौड़ा रहे है कि आपका पैसा दे दिया जायेगा । लेकिन आज तक पैसा नहीं दिया गया और अब पैसा मांगने पर बिपक्षी सुरजीत सुरजन प्रधान राजमणि के द्वारा मुझे लगातार धमकी दी जा रही है की अगर कही शिकायत करोगी तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा मैं गाँव का प्रधान हु मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा मेरा थाने में सभी से बहुत अच्छी पकड़ है।
पीड़िता का आरोप बैंक स्टेटमेंट मांगने पर बैंक के स्टाफ के कर्मचारियों द्वारा की जाती है बदतमीजी जब मैं बैंक में खाते से जुड़ी स्टैट्मन्ट जानकारी लेने के लिए जाती हु तो बैंक का स्टाफ मेरे साथ बदतमीजी करता है और डाट कर भगा देता है बोलता है की प्रधान सुरजन को लेकर आओ तभी जानकारी दूंगा। दिनांक 22.9.2024 में थाने से घर पर गयी थी और में बकरी चराने के लिए गयी हुई थी इतने में रास्ते में शाम करीब 5 बजे लगभग राजमणि वर्मा मेरे साथ गाली गलौच झगड़ा करने लगे जातिसूचक शब्द चमार चमकुट्टी चमकटिया आदि कहे है
और बोले की शिकायत वापस ले लो और अगर कल थाने पर दोबारा गयी तो तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे हमारी पकड़ थाने पर है पैसा देकर तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा देंगे तुम्हारे आने जाने का रास्ता मरे दरवाजे से ही है।।झगड़े को उग्र रूप देने में अहम भूमिका निलेश वर्मा दिखा रहे है ग्राम पंचायत हिथूरी रसूलपुर में कोई भी मारपीट का मामला होता है तो यह थाने में जरूर सोर्स लगाने जाता है
मनरेगा मजदूर के साथ हुआ फ्राडजहां एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात कह रही है मनरेगा योजना के अंतर्गत गरीब मजदूरों को रोजगार दे रही है लेकिन वहीं पीड़िता का आरोप है ग्राम प्रधान सुरजन पुत्र रामदुलार और, सुरजीत पुत्र रामकेवल ,राजमणि वर्मा पुत्र रामदीन वर्मा के द्वारा मजदूरी बिना बताए ही खाते से निकाल लिया गया पीड़िता का आरोप है कि घर पर जाकर तीन बार अंगूठा लगाया गया और जब पूछे पैसा तो उन्होंने कहा कि अभी पैसा नहीं आया लेकिन किसी तरीके से यह मामला का पोल खुला कि रूपया सब निकाल दिया गया ।
सवाल जिस तरीके गुमराह किया गया या । पीड़िता का आरोप है जिसकी शिकायत पिता ने थाने पर दिया तो थाने पर से जब न्याय नहीं मिला तो पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया फर्जी वाला करने वाले के ऊपर कार्रवाई की जाए यह मांग पीड़िता कर रही है फिलहाल देखना होगा इस मामले में कितना गंभीरता से जांच होती है और आरोपियों ग्रुप पर क्या कार्रवाई होती है यह सवाल बना हुआ है।
Comment List