सिंचाई विभाग के उदासीनता के चलते हजारों किसानो के सामने सिंचाई का संकट उत्पन्न

सिंचाई विभाग के उदासीनता के चलते हजारों किसानो के सामने सिंचाई का संकट उत्पन्न

महराजगंज/ रायबरेली।जौनपुर ब्रांच से निकली हलोर अल्पिका सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सिल्ट और झाड़ियों से पटी पड़ी है जिससे करीब हजारों किसानों के सामने सिंचाई का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसके चलते जब विभाग द्वारा कोई ठोस कदम अल्पिका की सफाई के संबंध में नहीं उठाया गया तो किसानों द्वारा आज मंगलवार को चंदा लगाकर जेसीबी मशीन से अल्पिका की सफाई कराई जा रही है।     
 
बताते चले की जौनपुर ब्रांच से निकली हलोर अल्पिका लगभग 7 किलोमीटर लंबी है इसके बीच में जमुरावां, मांझिगांव, कपूरपुर, बेलवा, कक्केपुर हलोर सहित दर्जनों गांव के किसानो का यह अल्पिका सिंचाई का मुख्य साधन जिससे हजारों की संख्या में किसान फसल की सिंचाई करते हैं। वर्तमान में धान की फसल की सिंचाई अंतिम दौर पर है तो वही माइनर में झाड़ियां व सिल्ट जमा होने के कारण किसान धान की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे थे।
 
जिसको लेकर आज किसानों द्वारा आपस में चंदा लगाकर जेसीबी मशीन से अल्पिका की सफाई कराई जा रही है। जौनपुर ब्रांच खंड 28 के एक्शियन से इस मामले में बात करने का प्रयास किया गया लेकिन साहब का फोन उठा ही नही। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, शिव शंकर सिंह, राजेंद्र सिंह, सुनील सिंह, श्री राम पासवान सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

राज्य

महात्मा गांधी की जयंती को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
सिर्फ कागजो में संचालित होती है सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर सबकुछ दिखता शून्य
सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त भूमि विवाद का जिलाधिकारी ने स्ंवय मौके पर पहुंचकर कराई पैमाइश 
14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 3 सौ 42 की लागत से 3 वर्ष पूर्व बना अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी-एक्सरे रूम में टपकने लगा बारिश का पानी,कार्य बाधित।
बरही विधानसभा के ग्रामीणों का 27 सितंबर को हज़ारीबाग बिजली विभाग जीएम कार्यालय घेराव, पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लिया निर्णय

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।