कांग्रेस पार्टी युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं को न्याय दिलाने का कार्य करेगी - जयकरन वर्मा

कांग्रेस पार्टी युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं को न्याय दिलाने का कार्य करेगी - जयकरन वर्मा

अम्बेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव जल्द ही होने वाला है, हम सभी कांग्रेसी भाई गांव जाकर बूथों का सत्यापन और नये सदस्यों को बूथों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं इस कार्य के लिए हम सभी को अपनी ऊर्जा लगानी होगी उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कटेहरी ब्लाक प्रभारी जयकरन वर्मा ने कही। उन्होंने कहा युवाओं, बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं को न्याय दिलाने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिल भारतीय, दिलीप निषाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो अनीश खान ने कहा हमें अपने रीतियों नीतियों को जनमानस के बीच अच्छे से रखना है और बारम्बार रखना है। 
 
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने कहा हम सभी गांव गांव जाने के दौरान विशेष रूप से ध्यान रखना होगा हमें उन कांग्रेसी भाईयो के घर जरूर जाना होगा जो किसी कारण से घर बैठ गये हैं उनसे अनुनय करके पार्टी के हित के लिए कार्य करने के आमंत्रित करना होगा। यही नही जो कभी हमारे साथ थे किसी कारण से अन्य दल के हो गए हैं उन्हे आमंत्रित कर अपने साथ लाने का सार्थक प्रयास करना होगा। जिला कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया आज कटेहरी ब्लाक की बैठक आनंदनगर बाजार में हुई बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष देवमणि पाठक ने किया। कांग्रेस पार्टी की रीतियों नीतियों से प्रभावित हो कर राजनंदन द्विवेदी, राजीव द्विवेदी, शरद सिंह, सुनील यादव और मौलाना शगीर ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशाराम यादव, युवा कांग्रेस कटेहरी विधानसभा अध्यक्ष सोयेब अनीश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रदीप निषाद, आनंद अमृतराज वर्मा, न्याय पंचायत अध्यक्ष सोनौवर, वीपतराम यादव, राहुल पाण्डेय, रणजीत पाण्डेय, दिनेश समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

राज्य

महात्मा गांधी की जयंती को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
सिर्फ कागजो में संचालित होती है सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर सबकुछ दिखता शून्य
सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त भूमि विवाद का जिलाधिकारी ने स्ंवय मौके पर पहुंचकर कराई पैमाइश 
14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 3 सौ 42 की लागत से 3 वर्ष पूर्व बना अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी-एक्सरे रूम में टपकने लगा बारिश का पानी,कार्य बाधित।
बरही विधानसभा के ग्रामीणों का 27 सितंबर को हज़ारीबाग बिजली विभाग जीएम कार्यालय घेराव, पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लिया निर्णय

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।