पुलिस को चोरों का चेलेंज, थाना से मात्र तीस मीटर पर स्थित ज्वैलर्स में सेंध कर पार किया लाखो का माल

लगातार चोरियों से दहला उन्नाव, कई गांवों में लोग रात रात भर जागकर दे रहे पहरा

 पुलिस को चोरों का चेलेंज, थाना से मात्र तीस मीटर पर स्थित ज्वैलर्स में सेंध कर पार किया लाखो का माल

पुलिस की पैदल गश्त की खुली पोल, जनता का पुलिस से लगातार भरोसा उठ रहा

संवाददाता असोहा

असोहा (उन्नाव)। 

थाना पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती देदी है। थाना भवन से मात्र तीस मीटर दूरी पर ज्वैलर्ष की दुकान से लाखों का जेवर नगदी उठा ले गये चोर। असोहा - उन्नाव पुरवा सर्किल के क्षेत्र में चोरों ने ग्रामीणों की नाक में दम कर रखा है। उसी क्रम में आज चोरों ने असोहा पुलिस को खुली चुनौती देते हुए असोहा थाना भवन से बमुश्किल तीस मीटर दूरी पर शिव ज्वैलर्स की दुकान में नकाब लगाकर लाखों रूपए नगद तथा चांदी के जेवर उठा ले गये। थाने के सामने इस चोरी से लोगों मे दहशत का माहौल है। और लोगों का भरोसा पुलिस से भी उठता नजर आ रहा है।

गौर रहे कि ग्राम पाठकपुर के अनिल रावत की सोने चांदी की दुकान असोहा में है। अनिल रावत रात को दुकान बंद कर अपने घर पाठकपुर चले जाते हैं। आज गुरुवार सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का दृश्य देख कर वह चौक उठे। गल्ले का लाक टूटा हुआ था। गल्ले में रखे तकरीबन दो लाख रुपए नगद व साढ़े तीन किलो चांदी भी नहीं थी। यह सब देखकर अनिल हकीकत समझ गये कि दुकान में चोरी हो गयी। जैसे ही चोरी की बात फैली लोगों की भीड़ दुकान पर एकत्र हो गयी। चोर अनिल ज्वैलर्स की दुकान के बगल में रामकुमार सबिता की खाली पड़ी दुकान की तरफ से अनिल की दुकान में नकाब लगा कर घुसे। सूचना पाकर असोहा पुलिस भी मौके पर पहुंची और थोड़ी देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा लेकिन कोइ कामयाबी नहीं मिल सकी। इस घटना के बाद असोहा के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिया। जिला ब्यापार मंडल के लोग भी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ने इस चोरी के खुलासे के लिये चार दिन का आश्वासन दिया है।

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

शिव ज्वैलर्स की दुकान के सामने दो बैके भी है एक आर्यावर्त बैक और जिला सहकारी बैक चोरो ने अगर बैको की तरफ रूख किया होता तो बहुत बड़ी घटना होती। दूसरी बात शिव ज्वैलर्स की दुकान के पास ही कयी पुलिस के सिपाही किराये पर मकान लिये है। लेकिन किसी को चोरी की भनक भी नहीं लगी। जबकि चोरों ने पक्की दीवार के कई रदे ईंट काटी।

सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया, Read More सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया,

इस चोरी की बड़ी घटना से खासकर पुरवा पुलिस की आखो से परदा उठ जाना चाहिए जो चोरी की घटनाओं को फर्जी मान कर एफआईआर तक नहीं लिखती यही वजह है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

असोहा शिव ज्वैलर्स की दुकान मे चोरों को दुकान की तिजोरी तोड़ने में कामयाबी नहीं मिली अगर तिजोरी तोड़ने में कामयाबी मिल जाती तो फिर करोड़ों की चोरी होती दुकान मालिक अनिल के अनुसार तिजोरी साफ साफ बच गयी है। वहीं असोहा पुलिस के जिस सिपाही की ड्यूटी वहां लगी थी उसने हाजिरी रजिस्टर पर सफेद वैटनेश लगा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक उस रजिस्टर की फोटो भी मोबाइल पर ले गये है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने दो बीट सिपाहियों को लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश भी दिए। असोहा पुलिस की इतनी फजीहत सायद ही कभी हुयी हो।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel