पुलिस को चोरों का चेलेंज, थाना से मात्र तीस मीटर पर स्थित ज्वैलर्स में सेंध कर पार किया लाखो का माल

लगातार चोरियों से दहला उन्नाव, कई गांवों में लोग रात रात भर जागकर दे रहे पहरा

 पुलिस को चोरों का चेलेंज, थाना से मात्र तीस मीटर पर स्थित ज्वैलर्स में सेंध कर पार किया लाखो का माल

पुलिस की पैदल गश्त की खुली पोल, जनता का पुलिस से लगातार भरोसा उठ रहा

संवाददाता असोहा

असोहा (उन्नाव)। 

थाना पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती देदी है। थाना भवन से मात्र तीस मीटर दूरी पर ज्वैलर्ष की दुकान से लाखों का जेवर नगदी उठा ले गये चोर। असोहा - उन्नाव पुरवा सर्किल के क्षेत्र में चोरों ने ग्रामीणों की नाक में दम कर रखा है। उसी क्रम में आज चोरों ने असोहा पुलिस को खुली चुनौती देते हुए असोहा थाना भवन से बमुश्किल तीस मीटर दूरी पर शिव ज्वैलर्स की दुकान में नकाब लगाकर लाखों रूपए नगद तथा चांदी के जेवर उठा ले गये। थाने के सामने इस चोरी से लोगों मे दहशत का माहौल है। और लोगों का भरोसा पुलिस से भी उठता नजर आ रहा है।

गौर रहे कि ग्राम पाठकपुर के अनिल रावत की सोने चांदी की दुकान असोहा में है। अनिल रावत रात को दुकान बंद कर अपने घर पाठकपुर चले जाते हैं। आज गुरुवार सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का दृश्य देख कर वह चौक उठे। गल्ले का लाक टूटा हुआ था। गल्ले में रखे तकरीबन दो लाख रुपए नगद व साढ़े तीन किलो चांदी भी नहीं थी। यह सब देखकर अनिल हकीकत समझ गये कि दुकान में चोरी हो गयी। जैसे ही चोरी की बात फैली लोगों की भीड़ दुकान पर एकत्र हो गयी। चोर अनिल ज्वैलर्स की दुकान के बगल में रामकुमार सबिता की खाली पड़ी दुकान की तरफ से अनिल की दुकान में नकाब लगा कर घुसे। सूचना पाकर असोहा पुलिस भी मौके पर पहुंची और थोड़ी देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा लेकिन कोइ कामयाबी नहीं मिल सकी। इस घटना के बाद असोहा के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिया। जिला ब्यापार मंडल के लोग भी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ने इस चोरी के खुलासे के लिये चार दिन का आश्वासन दिया है।

शिव ज्वैलर्स की दुकान के सामने दो बैके भी है एक आर्यावर्त बैक और जिला सहकारी बैक चोरो ने अगर बैको की तरफ रूख किया होता तो बहुत बड़ी घटना होती। दूसरी बात शिव ज्वैलर्स की दुकान के पास ही कयी पुलिस के सिपाही किराये पर मकान लिये है। लेकिन किसी को चोरी की भनक भी नहीं लगी। जबकि चोरों ने पक्की दीवार के कई रदे ईंट काटी।

इस चोरी की बड़ी घटना से खासकर पुरवा पुलिस की आखो से परदा उठ जाना चाहिए जो चोरी की घटनाओं को फर्जी मान कर एफआईआर तक नहीं लिखती यही वजह है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं।

असोहा शिव ज्वैलर्स की दुकान मे चोरों को दुकान की तिजोरी तोड़ने में कामयाबी नहीं मिली अगर तिजोरी तोड़ने में कामयाबी मिल जाती तो फिर करोड़ों की चोरी होती दुकान मालिक अनिल के अनुसार तिजोरी साफ साफ बच गयी है। वहीं असोहा पुलिस के जिस सिपाही की ड्यूटी वहां लगी थी उसने हाजिरी रजिस्टर पर सफेद वैटनेश लगा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक उस रजिस्टर की फोटो भी मोबाइल पर ले गये है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने दो बीट सिपाहियों को लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश भी दिए। असोहा पुलिस की इतनी फजीहत सायद ही कभी हुयी हो।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

संविधान ने भारत को एक परिपक्व और जीवंत लोकतंत्र के रूप में बदलने में मदद की: -  सीजेआई संजीव खन्ना। संविधान ने भारत को एक परिपक्व और जीवंत लोकतंत्र के रूप में बदलने में मदद की: -  सीजेआई संजीव खन्ना।
स्वतंत्र प्रभात।     भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि यह संविधान ही था जिसने भारत को एक परिपक्व...

अंतर्राष्ट्रीय

लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के कुछ दिनों बाद, अमेरिका की उपराष्ट्रपति...

Online Channel