आंदोलनः सरकारी कर्मचारियों में पुरानी पेंशन को लेकर बेचैनी, निकाली रैली
डायट परिसर से निकाली गई पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आक्रोश रैली
मथुरा। अटेवा एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आवाहन पर पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर एनपीएस, यूपीएस निजीकरण आक्रोश रैली का कार्यक्रम रखा गया। मथुरा में यह कार्यक्रम बाइक रैली के रूप में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) से प्रारंभ होकर टाउनशिप, वेटरनरी कॉलेज, कचहरी होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुआ। तत्पश्चात प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। हजारों की संख्या में शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी बाइक, स्कूटी पर हाथों में पुरानी पेंशन बहाल करो, जैसे नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जिला संरक्षक शैलेंद्र कुमार यादव तथा अटेवा जिलाध्यक्ष प्रदीपिका फौजदार ने बताया कि हम अटेवा के बैनर तले अपना आंदोलन पुरानी पेंशन के लिए चला रहे हैं। जिला महामंत्री अनुपम शर्मा तथा जिला मंत्री एवं अतिरिक्त मीडिया प्रभारी मनीष दयाल ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ पेंशन की लड़ाई नहीं है अपितु पीढ़ियों की लड़ाई है और और जब तक सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
आक्रोश रैली में माध्यमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, यूटा, टीएससी टी, लेखपाल संघ, सफाई कर्मचारी संघ, अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा शिक्षक संघ, राष्टीय शैक्षिक महासंघ, सिंचाई विभाग, उर्दू शिक्षक संघ, महिला शिक्षक संघ, फार्मासिस्ट संघ, लेखपाल संघ और रेलवे के कुछ यूनियन एवं अन्य तमाम संगठनो का सहयोग व समर्थन रहा है। जिला कोषाध्यक्ष राजेश सरोज और आईटी सेल प्रदेश प्रभारी प्रमोद पटेल का कहना था कि हम एनपीएस, यूपीएस के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। महिला विंग सहसंयोजक सरिता चाहर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कप्तान सिंह तथा संगठन मंत्री सतीश रावत ने कहा पेंशन भीख नहीं है यह हमारा अधिकार है और इसे हम लेकर रहेंगे।
Comment List