जल-भराव से भड़के लोग,पानी में खड़े होकर लोगों ने जताया रोष
On
सण्डीला/संवादाता। विकास खंड सण्डीला के ग्राम पंचायत सोम गांव में सालों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा, मोहल्ले के लोगों ने पानी में खड़े होकर विरोध दर्ज कराया और जल्द सड़क निर्माण ना होने पर अनशन की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सोम औद्योगिक क्षेत्र से घिरा है,यहां तेजी से बढ़ रहे इंडस्ट्री लोगों को जहां रोजगार दे रही हैं वहीं पास गांव में रह रहे स्थानीय निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इंडस्ट्री के साथ बढ़ रही आबादी से ग्राम पंचायत का बजट न काफी साबित हो रहा है। जिससे यहां आए दिन किसी न किसी मोहल्ले में सड़क व जल निकासी की समस्या बनी रहती है।
सोम निवासी के ग्रामीण रामनरेश,श्री केशन,राकेश,प्रेम मौर्या, सोमवती,प्रेमवती,मोहन,राजेश कुमार ने बताया हम लोग बीस सालों से यहां रह रहे हैं,नरेश के घर से सोम बाजार तक सड़क निर्माण का निर्माण कार्य ना होने बारिश में रास्ते पर पानी पर जाता है, जिससे मोहल्ले वासियों व स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के महीने में सड़क ना होने के कारण उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास घुटने तक जल भराव हो जाता है। जिससे लोगों को कई महीने तक पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
सड़क निर्माण के लिए की प्रधान सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत की लेकिन ना तो सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। जिससे रोग जनित बिमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर सड़क निर्माण कराने व जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
इस संबंध सचिव होरी लाल ने बताया मामला जानकारी में है,जल्द स्टीमेट बनवाकर सड़क निर्माण कराया जायेगा,
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List