वृद्ध जनों के आदर से ही समाज विकसित और खुशहाल होगा-डा. राम नरेश सिंह मंजुल
On
बस्ती। बस्ती जिले मे अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर मंगलवार को वृद्धा आश्रम बनकटा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राम नरेश सिंह मंजुल ने कहा कि वृद्ध जनों के आदर से ही समाज विकसित और खुशहाल रहेगा, हमें उनके अनुभवों से लाभ उठाना चाहिये। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष बी.एन. शुक्ल ने कहा कि वृद्ध जनों को न्याय दिलाने के लिये वे सदैव तत्पर है। इस अवसर पर वृद्धा आश्रम के सभी लोगों में फल, वस्त्र मिष्ठान वितरित करने के साथ ही डा. राम नरेश सिंह मंजुल, बी.एन. शुक्ल , श्याम प्रकाश शर्मा, साधू शरण शुक्ल, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, बी.के. मिश्र, ओम प्रकाश पाण्डेय, रामदत्त जोशी, पं. सदानन्द शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, छोटेलाल वर्मा, जलालुद्दीन कुरेशी, मुन्ना को उनके योगदान के लिये अंग वस्त्र, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव श्याम प्रकाश शर्मा, बी.के. मिश्र ने वृद्ध जनांे की स्थिति, आवश्यकता, समाज के बदलते सन्दर्भो पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि वृद्ध जनों को नई पीढी बोझ न समझे, वे नींव की ईट है। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि वृद्ध जन परिवार, समाज और देश की महत्वपूर्ण कड़ी है। कहा कि वृद्ध जनों को आदर के साथ ही अवसरों की आवश्यकता है। कार्यक्रम में वृद्धाआश्रम के संचालक अतुल शुक्ल, अम्बिकेश्वरमणि त्रिपाठी, अजित शर्मा, गणेश चौधरी, सच्चिदानन्द श्रीवास्तव के साथ ही वृद्धा आश्रम के वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List