चोरी की घटनाओं पर उन्नाव पुलिस नही लगा पा रही अंकुश
चोर पुलिस के खेल में चोर पुलिस से आगे
लगातार चोरियों से जनपद वासियों में भय व्याप्त है
संवाददाता नवाबगंज
नवाबगंज (उन्नाव)। लगातार हो रही चोरियों से जनपद के लोगों में भय व्याप्त है। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रात रात जागकर मोहल्लों में भ्रमण कर लाठी डंडों के साथ मुनादी करते हैं सोने वालों जागते रहो। नवागत पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को रात्रि गश्त के सख्त आदेश दिए हैं। बावजूद इसके क्षेत्र में चोरियां नही थम रही और न ही चोरों के हौसले पस्त हुए। ये पहली बार हुआ है कि चोरों में पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं दिख रहा। पुलिस भी लगातार चोरियों से सबक नही ले रही है।
विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत आशा खेड़ा के मजरा मदारी गढी में बीती रात चोरों ने चार घरों को अपना निशाना बनाया। ग्रह स्वामियों के अनुसार लगभग लाखों का सामान पार हो गया। रात में पुलिस को जैसे ही सूचना मिली 112 नंबर और हलके के दो सिपाही हृदय नारायण और अंकुश पवार मौके पर आकर छानबीन करके चले गए। जिसमें एक घर में चोरों का एक अंगोछा मिला है। चोरी की वजह से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। रीतू साहू ने बताया हमारे पति लखनऊ में काम करते हैं और हम लोग परिवार सहित बरामदे में सो रहे थे।
और भल्लू की पत्नी ने बताया कि मेरा एक लड़का और बहू अपने ससुराल गए थे उसके कमरे से कुछ नगदी और हल्के सोने की चीज ले गए। मुकेश के यहां भी चोरी करने की नियत से चोर आए लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला एक घर में चोरों ने कुछ रुपए और प्याज और लहसुन भी उठा ले गए। किसी भी व्यक्ति ने अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। रात में पुलिस आकर छानबीन करके चली गई। चोरी की वजह से क्षेत्र और लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Comment List