आगामी विधानसभा चुनाव एवं पंचायत चुनाव को लेकर सपा ने शुरू की तैयारी जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यालय पर प्रतिदिन उपस्थिति को उपाध्यक्षों व वरिष्ठ पदाधिकारियों की की तैनाती
On

पीलीभीत: आगामी विधानसभा 2027 व पंचायत चुनाव को और पार्टी के संगठन को मजबूती व अन्य चुनाव में मजबूत रणनीति बनाने व जनपद पीलीभीत में होने वाली घटनाओं पर निगाह रखने हेतु व नए लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं उपाध्यक्षों को कार्यालय पर आने वाले फरियादियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता करने एवं उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण करवाने के लिए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने दिवस बार निम्नलिखित दायित्व सौप कर पदाधिकारीयों को निर्वहन करने के निर्देश दिये है सौंपी गई
ज़िम्मेदारी जो की क्रमशः इस प्रकार है सोमवार - श्रीनरेन्द्र मिश्रा कट्टर और श्री मखदूम खां मंगलवार- श्री काशीराम सरोज और श्री गयासुद्दीन मंसूरी बुधवार - श्री रुपराम कश्यप और श्री अशोक सिंह,गुरुवार - श्री बालकराम सागर और श्री नरेन्द्र मिश्रा कट्टर,शुक्रवार श्री बीडी प्रजापति और श्री काशीराम सरोज,शनिवार - पवन सिंह यादव और अकबर अंसारी इसके साथ-साथ कार्यालय की देखभाल के लिए आसिफ अली कादरी व अकबर अंसारी संयुक्त रूप से जिम्मेदारी निभाएंगे
जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने निर्देश देते हुए सभी पदाधिकारीयों से कहा है की "हम आशा करते हैं कि सभी सम्मानित पदाधिकारी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की नीतियों का पार्टी को व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करेंगे और कार्यालय पर आए लोगों को नीतियों के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। सभी की प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक उपस्थित प्रार्थनीय जिससे आगामी विधानसभा चुनाव एव आगामी पंचायत चुनाव मे समाजवादी पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके" इस दौरान पार्टी के जिला महासचिव,उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List