पंचम स्कंदमाता के स्वरुप की एक झलक पाने को आतुर दिखे
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
स्कंदमाता की पूजा से सुख,शांति व संतान सुख का मिलता हैं आशीर्वाद
कड़ा कौशाम्बी /शाक्तिपीठ कडाधाम में नवरात्रि के पांचवें दिन भक्तों ने स्कंदमाता के स्वरूप की विधिवत पूजा की।सुबह से मंन्दिर में लम्बी लाइन देखने को मिली और भक्तों के जयकारों से मंन्दिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा।पौराणिक मान्यता के अनुसार स्कंद यानी कार्तिकेय को माता अपनी गोद में लिए हुए हैं
इसलिए इनका नाम स्कंदमाता पडा़।स्कंदमाता को मां दुर्गा का ममतामयी रूप माना जाता हैं।ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि में मां के इस रूप की पूजा करने से मां संतान सुख का आशीर्वाद देती हैं।स्कंदमाता को भोग स्वरूप केला अर्पित करना चाहिए।
मां को पीली वस्तुएं प्रिय होती है इसलिए केसर डालकर खीर बनाए और उसका भोग लगाएं।जो भक्त देवी स्कंद माता का भक्ति भाव से पूजन करते हैं उसे देवी की कृपा प्राप्त होती हैं।देवी की कृपा से भक्त की मुराद पुरी होती हैं और घर में सुख,शांति एवं समृद्धि रहती हैं।
Comment List