समाजसेवी के आकस्मिक निधन पर पहुंचे हृदयनारायण दीक्षित
अमित कुमार शुक्ला संवाददाता बीघापुर
बीघापुर (उन्नाव)। विकासखंड क्षेत्र के बैगुलाल खेड़ा निवासी समाजसेवी रामखेलावन सिंह के आकस्मिक निधन हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार देर शाम उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
बैगुलाल खेड़ा के ग्राम प्रधान अरुण सिंह उर्फ भोले के पिता समाजसेवी रामखेलावन सिंह का 2 अक्टूबर को हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया था। सूचना पर उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। श्री दीक्षित ने कहा परिवार के साथ सदैव खड़े हैं। विधानसभा अध्यक्ष के साथ मिथिलेश मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह, आनंद अवस्थी, शत्रुघ्न सिंह, पवन पासवान, बलराम सिंह, कल्लू तिवारी, पूर्व प्रधान मोना सिंह, लल्लन सिंह, सोनू सिंह, मंडल अध्यक्ष विनय सिंह, रानू त्रिवेदी मौजूद रहे।
Comment List