कवि कुमार विश्वास ने किये ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन

श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में लुटेरों के द्वारा किया गया अपकर्म का दूसरा पक्ष करें शुद्धिकरणः कुमार विश्वास

कवि कुमार विश्वास ने किये ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन

मथुरा। कवि कुमार विश्वास आज वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी के मंदिर पहुंचे। कुमार विश्वास ने मंदिर पहुंच कर बांके बिहारी के दर्शन किए। मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी ने कुमार विश्वास से इत्र सेवा और दीपक जलाकर पूजन कराया। श्री नाथ गोस्वामी ने ठाकुर जी के अंग वस्त्र और प्रसादी भेंट की। कवि कुमार विश्वास बांके बिहारी जी के दर्शन करके बहुत प्रसन्न नजर आ रहे थे। मीडिया से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि मथुरा वृंदावन घर है।

कविता के माध्यम से यहां अक्सर आना लगा रहता है। जन्माष्टमी पर अपने अपने श्याम कार्यक्रम में आना हुआ अब अग्रवाल परिवार द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में फिर एक बार मौका मिला। श्री कृष्ण जन्मभूमि के सवाल पर कुमार विश्वास ने कहा कि में आशा करता हूं। जिस प्रकार वर्षाे के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम अपने श्री विग्रह मैं पुनः विराजित हुए है। राजनीति से परे हटकर दूसरा पक्ष यह बात समझेगा की चाहे काशी हो, चाहे मथुरा हो, चाहे अयोध्या हो यह सनातन धर्म के आस्था के मूल बिंदू है।

यहां अगर उनको अपना पूरा स्थान देने का प्रयास वो करेगा और पूर्व मैं लुटेरों के कारण यहां जो कुछ भी अपकर्म हो गया था। उसका शुद्धिकरण अगर दूसरा पक्ष कर सके बीना किसी न्यायालय के, बिना किसी जनमत के और ना किसी चुनावी गणित के तो मुझे लगता है देश की सारभोम ओर समरसता,सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अच्छा होगा। जब दूसरे पक्ष में यह बुद्धि विवेक आएगा और वह जल्दी आयेगा। जिस तरह हमने भगवान राम को उन्मुक्त भाव के साथ बैठे हुए देखा.जल्दी ही हम अपने भगवान कृष्ण को पूरे जन्मभूमि परिसर में विराजमान देखेंगे।

यति नरसिंहानंद के बयान के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिगड़ रहे सांप्रदायिक माहौल पर कुमार विश्वास ने कहा की मेरा केवल इतना निवेदन है, की सनातन धर्म यह सिखाता है, की आप अपने धर्म का आदर करें और किसी विशेष धर्म पर कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं। मेरा धर्म,आस्था और भारतीयता इतनी विराट है की मुझे यह क्यों करना चाहिए। मैं सभी पक्षों से अनुरोध करता हूं, की भारत की जो छवि विश्व भर मैं है उसे सुरक्षित रखें।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|