कुशीनगर : विधायक निधि से निर्मित आरसीसी सड़क उजड़ने लगी क्यों..? 

साहब : ये आरसीसी सड़क है कोई ईंट की नही

कुशीनगर : विधायक निधि से निर्मित आरसीसी सड़क उजड़ने लगी क्यों..? 

कुशीनगर (स्वतंत्र प्रभात)।
विकास खंड पडरौना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नाहर छपरा में विधायक निधि से निर्मित आरसीसी रोड निर्माण की मानक ये है कि सड़क से एक-एक गिट्टी उखड़ कर बाहर निकल ईमानदारी की मिशाल पेश कर रही है, ग्रामीणों के अनुसार लगभग छ: माह हुए निर्माण कार्य का आज आलम ये हो गई है कि जिसकी सराहना कर पाना कठिन है। निर्माण कार्य बेमानक होने के कारण यह स्थिति सामने आने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

मात्र छ: माह भी नहीं बीता दिखा रही भ्रष्टाचार की आइना 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि पडरौना सदर विधायक निधि से निर्मित आरसीसी सड़क का बजट यह कहता है की सड़क निर्माण मानक में होना चाहिए, दूसरी तरफ सूत्र बताते है कि माननीय कमीशन नही लेते हैं। 

मानक में हो विकास कार्य यूपी सरकार 

सोशल मीडिया पर चल रही खबर में सवाल उठाया गया है कि सड़क मार्ग निर्माण मानक में न होने की स्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित होगी, तो सदर विधायक ही बताए जंगल नाहर छपरा में जो आरसीसी सड़क बना है वह मानक में है या नहीं ? सवालों की प्रतीक्षारत ग्रामीण पूछ रहे हैं जांच के साथ कार्यवाही होगी कब ..?

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel