यूपी–बिहार गंडक सेतु पथ सर्वे जनमानस के हित में..

मंगलपुर–जटहां बायपास राष्ट्रीय राजमार्ग नेबुआ गंडक सेतु पथ मार्ग निर्माण हेतु एनएच मंत्रालय से धन अवमुक्त 

यूपी–बिहार गंडक सेतु पथ सर्वे जनमानस के हित में..

कुशीनगर(स्वतंत्र प्रभात)। जिले के उत्तर बहने वाली नारायणी गंडक सेतु पथ परियोजना शास्त्रीनगर–मंगलपुर से जटहां गंडक मार्ग में असमंजस का पेंच जो दिख रहा है उसका असली वजह दोनों राज्य के आम जनमानस के हित में और बेहतर सुविधाजनक मार्ग शास्त्रीनगर / मंगलपुर कौन रहेगा..? जहां तक मेरा निजी अनुभव है कि यूपी से वाल्मिकीनगर, नेपाल, हरनाटांड़ जाने में शास्त्रीनगर से विपरित दिशा से होकर गुजरना होगा, तो वाल्मिकीनगर, नेपाल, हरनाटांड़ की आमजन को भी शास्त्रीनगर से यूपी में दूरी बढ़ने के साथ विपरीत दिशा बन रही थी।
 
विपरित दिशा समस्या से छुटकारा और आम जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के उच्चाधिकारियों और इंजीनियरों की टीम द्वारा बायपास मंगलपुर से यूपी के जटहां/बेलवनिया घाट – नेबुआ रायगंज 20 किमी का सर्वे रिपोर्ट बिहार राज्य सरकार को सौंप है। यह मेरा व्यक्तिगत मार्ग अवलोकन है। इस लिए यूपी–बिहार को एनएच–727 को जोड़ने में 19 किमी की जगह 20 किमी लेंथ हुआ है राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बिहार राज्य वार्षिक योजना कार्य में 300 करोड़ 20 किमी लेंथ शामिल हो चुका है। 
दो राज्य को जोड़ने वाली जटहां बायपास मंगलपुर मार्ग स्वीकृत किए जाने पर क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल कायम है। एतिहासिक बाजार जटहां कस्बा और पुल निर्माण संघर्ष समिति के पत्रकार प्रमोद रौनियार, पूर्व ग्राम प्रधान भोला, युवा व्यापारी प्रदीप जायसवाल, लल्लन व्याहुत, भाजपा नेता श्रीकांत जायसवाल सहित कस्बा के सम्मानित व्यापारी, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, बिहार राज्य डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिंहा, चंपारण बिहार राज्यसभा सांसद कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे, बगहा विधायक राम सिंह द्वारा किया गया सराहनीय कार्य का प्रशंसा करते हुए अगाध खुशी मन हृदय से बधाई दिया जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता