Kushingar : हवा भरते समय चक्का हुआ ब्लास्ट, मैकेनिक का सिर–धड़ हुआ अलग

वैशाली जिले का रहने वाल था मैकेनिक, जीविकापार्जन के लिए खोला था अपना दुकान 

Kushingar : हवा भरते समय चक्का हुआ ब्लास्ट, मैकेनिक का सिर–धड़ हुआ अलग

कुशीनगर। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में एक खतरनाक मंजर देखने को मिला है, रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदी गंज चौराहे पर ट्रैक्टर के साथ खड़ी ट्रॉली के टायर में प्रेशर से हवा भरते समय विस्फोट हो गया। जिससे ट्रॉली के पहिए के साथ मिस्त्री उड़कर कुछ दूर जा गिरा और सिर और धड़ अलग हो गया। इस दर्दनाक घटना को देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। मिस्त्री के दुकान के पास लगी सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई, जिस वीडियो को देख कर लोग हैरान हैं। 

जानकारी के मुताबिक, रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज चौराहे पर स्थिति यूपी बड़ौदा बैंक के पास गाड़ियों के पंचर बनाने की दुकान है। इस दुकान को 6 महीने पहले बिहार के वैशाली जिले का 29 वर्षीय जहांगीर ने शुरू की थी। जहांगीर के दुकान पर शनिवार को सुबह 9:30 बजे ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आया और जहांगीर ट्रॉली के टायर में प्रेशर से हवा भर रहा था। इस दौरान टायर में अधिक हवा होने से जोरदार विस्फोट हो गया। जिससे कारीगर एवं टायर समेत काफी दूर छिटक गया। जिससे मैकेनिक का सिर के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जहांगीर के गांव का पड़ोसी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचा और उसके पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना के समय मृतक के पिता कुर्बान देवरिया जिले में थे, पड़ोसी व्यक्ति ने बताया कि जहांगीर चार भाई हैं, जिसमें यह तीसरे नंबर का था, सभी भाई इसी तरह अलग-अलग जगह पर रोजगार किए हुए हैं, जहांगीर का एक 5 माह की बच्ची है, जो पत्नी के साथ गांव में रहती है, जहांगीर कुशीनगर में अकेले ही रहता था।

रामकोला थानाध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, दुर्घटना ने कारीगर की मौके पर मौत हो चुकी थी, इसलिए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा आगे की कार्रवाई चल रही है, साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel