रायभानखेड़ा - गांव में सफाई के लिए मुख्यमंत्री से शिकायत

...... भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र ।

रायभानखेड़ा - गांव में सफाई के लिए मुख्यमंत्री से शिकायत

मोहनलालगंज,लखनऊ। ग्राम पंचायत रायभानखेड़ा में तैनात सफाईकर्मी के द्वारा गांवों में वर्षों से सफाई न करने की शिकायत भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहनलालगंज ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से की है। आपको बता दें कि गांवों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई है। बावजूद गांवों की सफाई व्यवस्था ठप है। कहीं नालियां बजबजा रही हैं तो कहीं नियमित कूड़ा का उठान नहीं हो पा रहा।सफाईकर्मी की शिकायत भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह 'अनंत' ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को की है।
 
पत्र में लिखा है कि  मेरी काम पंचायत रायभानखेडा, विकासखण्ड मोहनलालगंज जिला लखनऊ में रामेन्द्र कुमार सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं, रामेन्द्र कुमार सफाई कर्मी वर्षों से एक भी दिन अपने कार्यक्षेत में सफाई करने नहीं आये ग्रामीणों द्वारा जब रामेन्द्र कुमार सफाई हेतु कहा जाता है तो वह बताते हैं कि मैं सफाई कर्मचारी एशोसिएशन का महामंत्री हूं सफाई नहीं करूंगा 2-4 लोगों को भेज कर सफाई करा दूंगा ।पूरे गांव में गंदगी की भरमार है इस स्थिती में सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को गति नही मिल पा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|