सुखी नहरों में पानी छोड़े जाने और खाद की समस्या के समाधान को लेकर सकिपा ने उठाई आवाज
खाद पानी के बिना कैसे होगी किसानो की रबी की बुवाई - अजय सोनी
On
कौशाम्बी। जनपद में समर्थ किसान पार्टी की एक नवम्बर शुक्रवार को सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग में मासिक बैठक हुई। बैठक में क्षेत्रीय किसान और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने और समितियों से किसानो को खाद न मिलने का मुद्दा छाया रहा। किसानो का आरोप था कि नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से खेतों का पलेवा नही हो पा रहा है और रबी की बुवाई पिछड़ रही है। साथ ही समितियों से डीएपी, यूरिया खाद न मिलने से किसान परेशान है।
इसी तरह लोगो का कहना था कि घाटमपुर जल निगम में आए दिन कभी मोटर जल जाती है तो कभी केबल खराब हो जाती है जिससे कई कई दिनों तक लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता। इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने और समितियों से किसानो को खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा बगैर खाद पानी के रबी की बुवाई कैसे होगी और किसान कैसे खुशहाल होगा।
आगे कहा कि जल्द ही करारी माइनर नहर समेत जिले की सभी नहरों में टेल तक जलापूर्ति और मानपुर गौरा, उदहिन खुर्द, जवई, शमसाबाद समितियों समेत जिले की सभी समितियों से किसानो को डीएपी, यूरिया खाद नही दी गई तो समर्थ किसान पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर रामसिंह पटेल, हुबालाल गौतम, अमरजीत गौतम, संतोष गुप्ता, लखन चौधरी, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको के 57वे स्थापना दिवस पर प्रबंध निदेशक ने किसानों और सहकारी गडों को दी बधाई।
05 Nov 2024 20:18:43
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने इफको के 57वे स्थापना दिवस पर देश...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
30 Oct 2024 17:43:59
International Desk अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा उनके समर्थकों...
Comment List