वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज का विरोध, जिला जज का फूंका पुतला, एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन

जिला जज गाजियाबाद पर कार्यवाही और घायलों को दो- दो लाख रुपए देने की मांग।

वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज का विरोध, जिला जज का फूंका पुतला, एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन

कानपुर। कानपुर नगर के  वकील भी न्यायिक कार्यों से हड़ताल पर रहे अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद जिला जज दशम के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए आज कानपुर कचहरी के शताब्दी गेट पर जिला जज का पुतला फूंका पुतला दहन किया। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए जिला जज गाजियाबाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए घायल अधिवक्ताओं को 2 लाख के मुआवजे की मांग भी करी है  आपको बता दें कि विगत 29 अक्टूबर को गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकीलों और जिला जज के बीच हुई तीखी नोंकझोंक के परिणाम स्वरूप जिला जज के आदेश पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था ।  
 
IMG_20241104_181419 विवाद को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने 4 नवंबर को पूरे प्रदेश में हड़ताल का प्रस्ताव पारित किया है । 4 नवंबर को कानपुर कचहरी के वकीलों ने  हड़ताल पर रहने और जिला जज गाजियाबाद के खिलाफ आंदोलन रहने की घोषणा करी है, पूर्व लायर्स अध्यक्ष ने बताया कि उनकी मांगे पूरी न होने पर आगे आंदोलन को चलाने की रणनीति तैयार की जाएगी । हाल ही में बार एसोसिएशन का चुनाव जीते महामंत्री अमित सिंह ने भी लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं के लिए 2 लाख के मुआवजे और जिला जज के खिलाफ कार्यवाही की मांग करी है ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|