सिधौना गांव में बाल संस्कार केंद्र का शुभारम्भ, निर्धन बच्चों को मिलेगी शिक्षा

सिधौना गांव में बाल संस्कार केंद्र का शुभारम्भ, निर्धन बच्चों को मिलेगी शिक्षा

 अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के सिधौना खदरा गांव में पुनीत फाउंडेशन और सेवा भारती ने बाल संस्कार केंद्र की स्थापना की। इस केंद्र में निर्धन और साधन विहीन बच्चों को शिक्षा और संस्कार दिया जाएगा। मिल्कीपुर मंडल में अभी 9 नए केंद्र और खोले जाने की तैयारी है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह रमाशंकर, राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रमेश मिश्र, जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी और खंड सेवा प्रमुख आकाश सिंह ने भाग लिया। और बच्चों के बीच अपने विचार व्यक्त किए।
राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला के प्रधानाचार्य
डॉ रमेश मिश्र ने कहा, "बच्चे मिट्टी के समान होते हैं, जिन्हें गढ़ना और आकार देना शिक्षक का कार्य है।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है एक माता-पिता अपने बच्चों को विदेश भेज कर बड़ा इंजीनियर डॉक्टर इस बनाकर गौरवान्वित महसूस करता है लेकिन बच्चों में संस्कार ना होने के कारण धन पशु बनकर रह जाता है। जो माता-पिता अपनी गाड़ी कमाई के पैसे से पढ़कर इतनी ऊंचे पदों पर बैठा देते हैं उन्हें बाद में एक-एक रोटी के लिए मारे मारे घूमते हैं। ऐसे में बच्चों के बीच संस्कार होना भी जरूरी है।
पुष्कर दत्त तिवारी ने कहा, "सेवा विभाग के चार आयाम हैं - शिक्षा, स्वावलंबन, स्वास्थ्य और सामाजिक। हमारा लक्ष्य भारत को विश्व गुरु बनाना है। आकाश सिंह ने कहा, "सेवा विभाग का काम समाज में सामाजिक समरसता लाना है। हम नए प्रकल्प खोलकर अधिक लोगों को लाभान्वित करना चाहते हैं। इस मौके पर पुनीत फाउंडेशन के अध्यक्ष विष्णु बहादुर सिंह, शिक्षिका प्रीति सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बैजनाथ त्रिपाठी और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel