नवंबर को सैकड़ो किसान प्रदेश संगठन मंत्री की अगुवाई में  होंगे लखनऊ के लिए रवाना

चकबंदी आयुक्त के घेराव को तैयार किसान

नवंबर को सैकड़ो किसान प्रदेश संगठन मंत्री की अगुवाई में  होंगे लखनऊ के लिए रवाना

पिहानी हरदोई - कोतवाली पिहानी क्षेत्र में 9 अक्टूबर 2024 से जतनगंज पुल राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के किनारे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चालू हैं किसानो के लगातार प्रदर्शन के बाबजूद हरदोई प्रशासन किसानो की बात सुनने को तैयार नहीं किसानो का कहना चकबंदी से किसानो का हो रहा शोषण विभाग में बैठे अफसर करते है किसानों के साथ अन्याय राजनीतिक रसूख रखने वाले गरीब किसानों का शोषण कराकर उनकी उपजाऊ जमीनों पर करते अनैतिक कब्जा हरदोई की सदर तहसील के ग्राम टेनी की चकबंदी प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियो के द्वारा हुई भारी अनियमिताओं के कारण चकबंदी निरस्तीकरण , व किसानो का शोषण करने वाले अधिकारियों से कार्यवाही के संबंध में हरदोई की सदर तहसील के गांव टेनी की चकबंदी प्रक्रिया मे चकबंदी अधिकारिओं के द्वारा की गई। 
 
बडे पैमाने पर अनिमित्ताओं के विरोध मे टेनी गांव के 70 प्रतिशत किसान पिछले कई वर्षो से चकबंदी निरस्त कराने के लिए प्रयासरत है, प्रशासन कई वर्षो से किसानो से वादा करता आ रहा है और फिर वादा खिलाफी करता है । कई बार हुए प्रदर्शनों के दौरान अधिकारियों व किसानो के बीच हुई वार्ता में अधिकारियों के द्वारा 15 दिवसों में समस्याओं के निस्तारण व चकबंदी निरस्तीकरण रिपोर्ट शासन में भेजे जाने का वादा भी किया परन्तु पीड़ित किसानों के साथ सदैव छल ही हुआ हरदोई प्रशासन के द्वारा किसानों की अनदेखी के क्षुब्ध टेनी गांव के किसानो ने दिनांक 17 अक्टूबर 2024 से आमरण अनशन की घोषणा कर अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन शुरू किया। 
 
पर हरदोई प्रशासन सहित चकबंदी विभाग के द्वारा जब किसानों की अनदेखी हुई तब संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल 18 अक्टूबर 2024 को आपसे मिलकर किसानो की पीड़ा से अवगत कराया आपके आदेशानुशार दि०19अक्टूबर को धरना स्थल पर पहु़चे चकबंदी अधिकारिओं व तहसील शाहाबाद व सदर तहसील के अधिकारिओं ने 10 दिनो मे चकबंदी निरस्त करने का प्रस्ताव आपके पास भेजने का वादा किया था । जिसके बाद 50 घंटो से आमरण कर रहे 40 किसानो ने आमरण खत्म कर दिया था लेकिन धरना जारी रखा था जिसका आज 28 वां दिन है प्रशासन के द्वारा दिया गया समय भी 29 अक्तूबर को  पूरा हो गया
किसानो का कहना है कि किन्तू वादा करने वाले अधिकारिओं ने अभी तक किसी भी प्रकार का सम्पर्क किसानो से नही किया ,जिसके कारण किसानो मे भारी आक्रोश पनप रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला। हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला।
स्वतंत्र प्रभात  नई दिल्ली।     सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाला प्रत्येक संसाधन केवल इसलिए भौतिक...

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।