जमीनी विवाद  लेकर दो पक्षो मे जमकर चले लाठी डंडे आधा दर्ज़न से अधिक महिला पुरुष  घायल

जमीनी विवाद  लेकर दो पक्षो मे जमकर चले लाठी डंडे आधा दर्ज़न से अधिक महिला पुरुष  घायल

 बेहजम खीरी- नीमगांव थाना क्षेत्र के भदुरी गाँव मे जमीनी    विवाद मे दो पक्षो मे   जमकर चले लाठी डंडे आधा दर्ज़न से आधिक  महिला और पुरुष  हुये घायल lनीमगाँव थाना क्षेत्र के भदुरी निवासी सरोज कुमार पुत्र रामदास ने बताया की वह  शुक्रवार को शाम के कुछ काम से घर से बहार गया था। उसी  समय उनके पास के ही रहनेवालेसतिपाल, मायराम, संजय, अरुण जो की उसके घर के पास मे ही  जानवर बाँधने लगे घरवालो ने जब इसक विरोध किया तो सतिपाल, मायराम, संजय, अरुण व अन्य के साथ मिलकर्  उसके घर पर् आ धमके और लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से  उसकी माँ सरोजनी देवी, चाची व चचेरा भाई को बुरी तरह मारा पीटा जब वह घर पहुंचा तो वे लोग दबंगई दिखाते हुए फिर आ धमके और उसे भी जमकर पीट दिया जिसमे उसकी माँ और चाची को सर मे गंभीर् चोट आई है सारोज् कुमार ने बताया घटना के  नीमगाँव पुलिस ने तीन दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही की है   नीमगाँव थाना अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने बताया शराब के नशे मे विवाद हुआ था  दोनो पक्षो के लोगो को चोटे आई है सभी का  मेडिकल  करा कर  मुकदमा पंचीकृत किया जा रहा है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel