जमीनी विवाद में दबंगों ने मारा पीटा, नल से पानी लाने से रोका, पीड़िता ने लगाया न्याय की गुहार
On
बस्ती। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बेलवाजोर निवासिनी सीतापति निषाद पत्नी राम बहोर निषाद ने मुख्यमंत्री के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में सीतापति ने कहा है कि गांव के ही दुर्गा प्रसाद, अभिजीत, अभिषेक, अनुराग ने जमीनी विवाद के कारण उसके पानी पीने का नल उखाड़ दिया और मारने पीटने के साथ उसे जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि को भेजे पत्र में सीतापति निषाद ने कहा है कि वह एक डीही आबादी पुरानी सिकमी नम्बरान में बसी है जिस जमीन में उसका मकान, छप्पर, शौचालय, नल तथा जानवरों को खिलाने के लिए चरनी रखकर करीब 75 वर्षों से आबाद है।
रास्ते के विवाद को लेकर गत 3 जून को दिन में 12 बजे दुर्गा प्रसाद के परिवार के लोग कब्जा रहे थे तब उसने उपजिलाधिकारी हरैया को 6 जून को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर उपजिलाधिकारी हरैया ने थानाध्यक्ष कप्तानगज को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को रोकने के लिए आदेश दिया था । थानाध्यक्ष द्वारा कब्जा करने से विपक्षी को रोका गया था। गत 15 अक्टूबर को सुबह 8 बजे दिन में दुर्गा प्रसाद अभिजीत, अभिषेक, अनुराग व उनके घर आये रिश्तेदार राका ओझा साकिन रजौली सभी लोगों मिलकर उसे लाठी-डण्डा, लात-मूका, थप्पड से मारा पीटा।
इसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से किया जिससे दुर्गा प्रसाद आदि नाराज रहते हैं। गत 5 नवम्बर को वह गांव के पटीदार के नल से पानी ला रही थी इतने में दुर्गा प्रसाद आदि ने गाली गुप्ता देकर कहे कि तुम गांव के नल से पानी मत लाओ, उसके विरोध करने पर दुर्गा प्रसाद, अभिषेक, अभिजीत, अनुराग व राका ओझा आदि नेे उसे मारा पीटा और परिवार समेत जान से मार देने की धमकी दिया। सीतापति ने मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र और झारखंड में बहुत कठिन है डगर पनघट की।
12 Nov 2024 20:25:40
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।भाजपा गठबंधन एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है।लेकिन झारखंड...
अंतर्राष्ट्रीय
भारतवंशी सांसद ने खालिस्तानी चरमपंथ पर धमकियों के बावजूद साधा निशाना, कहा- कनाडा के लोगों को ये गुमराह कर रहे हैं
10 Nov 2024 17:39:46
International Desk कनाडा। कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने 3 नवंबर को ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हिंदू भक्तों पर...
Comment List