बगहा : बिहारी टार्जन राजा से मिले विधायक राम सिंह, दिए शुभकामना 

सीएम नीतीश कुमार , डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं खेल मंत्री से मिलकर राजा यादव की ओलंपिक रेसलिंग में भेजने के लिए करूंगा बात– राम सिंह 

बगहा : बिहारी टार्जन राजा से मिले विधायक राम सिंह, दिए शुभकामना 

बगहा (पश्चिमी चंपारण)। कुछ दिन पहले हीं सोशल मीडिया पर मैंने एक टार्जन का वीडियो देखा था, यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुआ कि यह मेरे विधानसभा क्षेत्र के पाकड़ गांव निवासी राजा यादव उर्फ बिहारी टार्जन जी हैं। आज मैं इनसे मिला, राजा यादव एक अच्छे धावक के साथ साथ पहलवान भी हैं। मेरी शुभकामना है कि राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रौशन करें और मेरा विधानसभा भी गौरवान्वित हो। उक्त बाते चम्पारण जिले के बगहा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राम सिंह ने कही।

विधायक ने राजा यादव उर्फ बिहारी टार्जन को अंगवस्त्र से किया सम्मानित

बगहा विधानसभा अंतर्गत पाकड़ गांव के निवासी राजा यादव उर्फ बिहारी टार्जन के घर शनिवार को बगहा विधायक राम सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम राजा यादव उर्फ बिहारी टार्जन को शॉल ओढ़ाकर हौसला बढ़ाते हुए राजा यादव से प्रतिदिन रूटीन की जानकारी प्राप्त किये। विधायक राम सिंह ने राजा यादव उर्फ बिहारी टार्जन के फिटनेस और अद्भुत स्टैमिना की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत किया। विधायक ने कहा मेरी शुभकामना है कि राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रौशन करें और मेरे विधानसभा क्षेत्र को और गौरवान्वित हो साथ ही विधायक राम सिंह ने कहा कि मैं राजा यादव को सपना को साकार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं खेल मंत्री से मिलकर राजा यादव की ओलंपिक रेसलिंग में भेजने के लिए बात करूंगा। ताकि इस तहर के लक्ष्य को रखने वाले युवाओं को और प्रेरणा मिल सके। इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा ताकि राजा यादव उर्फ बिहारी टार्जन इंडिया के लिए ओलंपिक में खेलने जा सके और ये हम सभी के लिए बहुत ही गर्व की बात होगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक।
ब्यूरो प्रयागराज। जेपी सिंह दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार (20 नवंबर, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एयरसेल-मैक्सिस मामले...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel