संस्कृतभारती के पदाधिकारीगणों ने डा महेन्द्र देव निदेशक माध्यमिक शिक्षा से सद्भाव भेंट कर महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए - जितेन्द्र प्रताप सिंह

संस्कृतभारती के पदाधिकारीगणों ने डा महेन्द्र देव निदेशक माध्यमिक शिक्षा से सद्भाव भेंट कर महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए - जितेन्द्र प्रताप सिंह

संस्कृतभारती के अखिल भारतीय महामंत्री सत्यनारायण भट्ट ने क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद पंडित तथा जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रांत की उपस्थिति मे महेन्द्र देव निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से सद्भाव भेंट कर संस्कृत भाषा, शिक्षण, प्रशिक्षण तथा नई शिक्षा नीति के संदर्भ मे महत्वपूर्ण परिचर्चा करते हुए प्रदेश मे शिक्षकों को संस्कृत भाषा का दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण मंडलीय स्तर पर देने की व्यवस्था तथा संस्कृतभारती की सरल शिक्षण पुस्तकों के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतू अपेक्षा व्यक्त की।
 
सत्यनारायण भट्ट महामंत्री ने प्रदेश मे संस्कृत के क्षेत्र मे सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रसार प्रचार तथा राजकीय संस्कृत विद्यालयों की स्थापना के साथ आश्रम पद्घति के गुरूकुल की स्थापना के प्रयासों के लिए साधुवाद ज्ञापित किआ। प्रमोद पंडित ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित पाठ्यक्रम सामग्री के आलोक मे उत्तर प्रदेश मे भी समन्वय स्थापित किए जाने हेतु आग्रह किआ। निदेशक महेन्द्र देव ने संगठन द्वारा प्रस्तुत विषयों को को सामयिक तथा नई शिक्षा नीति के सापेक्ष व प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरूप स्वीकार करते हुए उचित निर्णय करने मे सहमति प्रदान किआ।
 
IMG-20241112-WA0001 जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास ने निदेशक महेन्द्र देव व उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिवलाल को समय प्रदान कर संस्कृतभारती के पदाधिकारीगणों के सुझावों एवं अपेक्षाओं को गम्भीरतापूर्वक श्रवण कर उचित सकारात्मक निर्णय के आश्वासन हेतू धन्यवाद ज्ञापित कर पुनः अग्रिम वार्ता के लिए संकल्पित होने हेतू आभार व्यक्त किया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।