बबेरू कस्बे में ट्रक चालकों के द्वारा नो एंट्री की उड़ाई जा रही धज्जियां
बबेरू/बांदा। बबेरू कस्बे में इस समय नो एंट्री के समय कस्बे में भारी वाहन निकल रहे हैं. बता दें कि बांदा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के आदेशों से कस्बे में लगभग डेढ़ वर्षाे से नो एंट्री चल रही है। जिससे सुबह 7रू00 बजे से रात्रि 9रू00 बजे तक भारी वाहनों को कस्बे से निकलने के लिए रोक लगी है। जिसमें चारों तरफ सड़कों की कस्बे से लगभग तीन किलोमीटर दूरी नो एंट्री का बोर्ड लगाया गया है। वहां पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी भारी भारी वाहन कस्बे में नो एंट्री के पहले ना गुजरे लेकिन इस समय भारी वाहन कस्बे से दिन में ही गुजर रहे हैं, जिससे साफ तौर से देखा जा सकता है कि नो एंट्री की ट्रक चालक व ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी किस तरह से धज्जियां उड़ा रहे हैं।
और सीधे-सीधे जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेशों को न मानते हुए खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं। जिसमें भारी वाहनों में मोरम से भरे ओवरलोड ट्रक दिन में फर्राटा भर रहे हैं जिसमें कस्बे में जाम की स्थिति बन जाती है। नो एंट्री में लगे पुलिसकर्मी की मिली भगत से नो एंट्री के समय भारी वाहनों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। अब देखना यह है कि ट्रक चालकों व नो एंट्री में लगे पुलिस कर्मियों के ऊपर विभागीय के द्वारा क्या कार्रवाई होती है। या फिर वही रवैया रहेगा, की इक्का दुक्का भारी वाहनों को नो एंट्री के समय प्रवेश देते रहेंगे, और नो एंट्री की धज्जियां उड़ाते रहेंगे।
Comment List