खाद वितरण के धंाधली का आरोप लगा सपा का प्रदर्शन

- राज्यपाल को भेजा अपनी मांगों का ज्ञापन

खाद वितरण के धंाधली का आरोप लगा सपा का प्रदर्शन

बाँदा। आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने खाद वितरण में हो रही धांधली और किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में खाद की किल्लत और वितरण में गड़बड़ी के चलते किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दिन हो या रात, किसान घंटों लाइनों में खड़े रहते हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती। महिला किसान तो अपने छोटे बच्चों के साथ रातभर लाइनों में खड़ी रहती हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में न केवल किसानों की स्थिति बदतर हो गई है, बल्कि युवाओं का भविष्य भी अंधकारमय हो गया है। प्रदेश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है, जिससे आम जनता त्रस्त है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए मांग की है कि किसानों को राहत दी जाए और खाद वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए। साथ ही भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए। इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर सपा नेता ओमनारायण त्रिपाठी विदित, पुरूषोत्तम गुप्ता, एजाज खां, नीलम गुप्ता सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel