कानपुर के रोड-शो में योगी मय हुआ सीसामऊ का माहौल 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीसामऊ में रोड-शो से कितना असर पड़ेगा।

कानपुर के रोड-शो में योगी मय हुआ सीसामऊ का माहौल 

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करके भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए वोट मांगे। इस दौरान जनता व भाजपा कार्यकर्ता विशेष उत्साहित दिखे। खुली गाड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, भारतीय जनता पार्टी दक्षिण के अध्यक्ष शिव राम सिंह, सांसद रमेश अवस्थी,भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी व अन्य लोग थे।
 
IMG_20241116_165946 सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो का काफिला बजरिया चौराहे से शुरू होकर संगीत टाकीज के पास खत्म हुआ। लगभग पौन घंटे के इस रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनता का अभिवादन स्वीकार किया और उन्होंने कमल के निशान पर वोट देने का आग्रह किया। लोग योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए लालायित दिखे। जैसे जैसे उनका काफिला बढ़ता रहा वैसे ही हजारों की संख्या में भीड़ उनके साथ चलती चली गई। सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का मतदान 20 नवंबर को है। और भारतीय जनता पार्टी इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 15 दिन में यह दूसरा दौरा है। 
 
इस सीट से विधायक इरफान सोलंकी थे जिनको आगजनी मामले में सात साल की सजा सुनाई जाने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी। और इसीलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहा। समाजवादी पार्टी ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को चुनाव मैदान में उतारा है जिनका सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुरेश अवस्थी से है। अब देखना यह है कि योगी आदित्यनाथ के रोड शो से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कितना असर पड़ेगा।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel