प.चम्पारण जिले के बगहा 1 अंचल क्षेत्र मे फर्जीवाड़े का खुलासा
जमीन बंदोबस्ती का जाली पर्चा देकर लाखो की उगाही
बगहा। अंचल कार्यालय बगहा 1 के चौतरवा मे कुछ लोगो के द्वारा गैरमजरुआ जमीन का जाली बंदोबस्ती का गोरखधंधा चलाया जा रहा था जिसमे भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसला कर बड़े पैमाने पर उगाही की जा रही थी। इसकी सूचना फिरोज अंसारी ने अंचल कार्यालय को एक आवेदन के माध्यम से दिया था। आवेदन मिलने के बाद अंचल कार्यालय ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए फर्जीवड़े मे संलिप्त दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध मे अंचल अधिकारी बगहा 1 नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया है की फर्जीवाड़े की सूचना के आधार पर कार्यवाई की गईं है, जिसमे इस फर्जीवाड़े मे शामिल दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है और एक व्यक्ति जिसके घर से यह सारा करसतानी किया जा रहा था वह भागने मे सफल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए चौतरवा थाना लगातार छापमारी कर रही है। पकड़े गए फर्जी कर्मियों के पास से लैपटॉप व अन्य डिवाइस के साथ जाली रसीद व बंदोबस्ती से संबंधित कागजत वारामद हुए है गिरफ्तार एक व्यक्ति की पहचान सरकारी शिक्षक के रूप मे हुई है जिसका नाम रामकिशुन साह और दूसरे का नाम मुकेश साह बताया जा रहा है। दोनों धनहा थाना क्षेत्र के रहने वाले है जबकि इनका यह गोरखधंधा चौतरवा के निवासी योगेश साह के आवास से हो रहा था जिसमे योगेश साह की भी संलिप्तता सामने आई है योगेश साह मौके से फरार है जिसकी खोजबीन जारी है।
Comment List