तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटने से एक की मौत

- कस्बा जसपुरा में हुआ दर्दनाक हादसा

तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटने से एक की मौत

जसपुरा/बांदा। थाना जसपुरा क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में लखनलाल पांडे (55), निवासी कस्बा जसपुरा, की ई-रिक्शा पलटने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब जसपुरा निवासी रहमान पुत्र नन्हू अपने ई-रिक्शा में लखनलाल पांडे और अन्य सवारियों को लेकर जसपुरा से पैलानी जा रहा था। जसपुरा कस्बे की बड़ी पुलिया के पास ई-रिक्शा तेज रफ्तार के कारण असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में लखनलाल पांडे रिक्शा के नीचे दब गए, जिससे उनकी कमर टूट गई। वहीं, अन्य सवारियों और चालक को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जसपुरा पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत के चलते लखनलाल को जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया गया।

बांदा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान लखनलाल पांडे ने दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।चालक ने नहीं दी जानकारी,मृतक के पुत्र गुड्डू ने बताया कि उनके पिता सुबह 10 बजे घर से निकले थे। हादसे के बाद चालक ने परिजनों को जानकारी नहीं दी। उन्हें घटना की जानकारी बांदा जिला अस्पताल पहुंचने पर अन्य लोगों से मिली। परिवार में शोक की लहर,इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है। लखनलाल पांडे की मौत से गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel