अखिलेश यादव जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे

जिलाधिकारी पर कसा तंज कहा भाजपा जिलाध्यक्ष बनकर कर रहे कार्य

अखिलेश यादव जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे

अम्बेडकरनगर। भाजपा के लखनऊ और दिल्ली वाले इंजन आपस में ही टकरा रहे हैं। भाजपा सरकार साजिश करके माहौल खराब करना चाहती है । इस सरकार में मंहगाई इतनी बढ़ गई है कि आपसे त्यौहारों की खुशियां भी छीन ली गई है। और चुनाव टालनें वाले चुनाव हार भी जाएंगे। भाजपा के नारे आपस में ही टकरा रहे हैं जो लोग समाज में नफरत फैलाने के लिए नारों के माध्यम से बारूद बिछा रहे थे उनकी कुर्सी को हिलाने के लिए लोग सुरंग बना रहे हैं। उक्त बातें रविवार को कटेहरी बाजार में उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी शोभावती वर्मा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही। कहा कि भाजपा के नफरती नारे पर एक दूसरे को लोग डपट रहे हैं।
 
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो डिप्टी साहब हैं वह अपनी मोबाइल पर दिल्ली का गाना बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक दिल्ली और लखनऊ के इंजन को टकराने की बात है तो इसके तमाम उदाहरण है एक यह कि प्रदेश सरकार अभी तक  डीजीपी नहीं तय कर पा रही है क्योंकि दिल्ली का इंजन किसी और को चाहता है लखनऊ का इंजन किसी और को हालात यह है कि इतना बड़ा प्रदेश कार्यवाहक डीजीपी के सहारे चल रहा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि 13 नवंबर को होने वाला उपचुनाव भाजपा सरकार द्वारा जानबूझकर हटाया गया है उन्हें बताया गया कि त्यौहारों में बाहर रहने वाले लोग अपने घरों पर आ गए हैं ।और वह अपनी छुट्टियां बढ़ा कर वोट डाल कर ही वापस जाने के लिए मूड बना चुके हैं। इस लिए चुनाव की बढ़ाने की शिफारिश सरकार ने की थी।कहा चुनाव तिथि बढ़ाने के बाद भी भाजपा चुनाव हार रही है।
 
कुछ दिन पूर्व हुए लोकसभा चुनाव में आप सब ने भाजपा को हरा कर दो नम्बर की पार्टी बना दिया ।इसके लिए आप सब को बहुत बहुत बधाई। कहा कि उत्तर प्रदेश में बुरी तरह हारने के बाद  भाजपाइयों को नींद नहीं आ रही ।पहले साजिश करके माहौल खराब करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए इसीलिए तेरह नवंबर को होने वाले चुनाव को स्थगित करवा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा को गुण्डो की पार्टी बताने पर श्री यादव ने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह खुद घर से निकलते वक्त आईना ही नहीं देखते हैं । उन्हें घर से निकलते वक्त आईने में अपना चेहरा जरूर देख लेना चाहिए। श्री यादव ने अंबेडकर नगर के जिला अधिकारी अविनाश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह भाजपा के जिलाध्यक्ष बन कर कार्य कर रहे हैं। सुना है कि वह  रिटायर होने वाले हैं और फिर भाजपा से चुनाव लड़ना चाहते है । उन्होंने ने हंसते हुए कहा कि क्यों काटते हो बीजेपी का चक्कर आओ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर घूमता हूं ।
 
भाजपा का पता नहीं वो टिकट दे या न दे उसमें कई मालिक हैं। हमारे पास आओ हम सपा के संबल पर चुनाव लड़ा कर जिता भी देंगे। सपा मुखिया  ने झांसी की घटना पर गहरा दुख जताया ।कहा कि यह अस्पताल प्रशासन और सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि यह बाटो और काटो का नारा भाजपाइयों ने अंग्रेजो से सीखा है। अंग्रेज तो चले गए लेकिन अभी उनके विचार वंशी और वचन बंसी आपके बीच में मौजूद है।  अब हमारा समाज बंटने वाला नहीं है ।उत्तर प्रदेश और कटेहरी की जनता सौहार्द और भाईचारा पसंद करती है  इसलिए यह आपस में मिलकर रहने का काम करते हैं ।जो लोग अंग्रेजों के विचार बंसी है वह उल्टा पुल्टा कर रहे हैं। हमारे समाज में भी एक परंपरा है की जो ज्ञानी है, संत है ,मुनी है वह बोलते कम है ।
 
लेकिन कलयुग में आज कल बोल ज्यादा रहे हैं ।जिन्हें मिठास वाला भाषण देना चाहिए वह कटुता भरी बातें कर रहे हैं। जिन्हें समाज को जोड़ने की बात करनी चाहिए वह समझ में दूरियां पैदा करने की बात कर रहे हैं ।वह इसलिए भी घबराए हैं की जो पीडीए का नारा है उससे वह डरे हुए हैं ।सुनने में आ रहा है कि कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से जो इंटरनल सर्वे भाजपा द्वारा मंगाया गया है तो वह उससे डरे हुए हैं डरने के साथ-साथ हिले हुए भी है ।क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में आप सब ने भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी को जिताने का जो कार्य किया है उसे समाजवादी पार्टी काफी मजबूत हुई है। और अवसर मिला तो सदन में किसानों के लिए उनको आगे बढ़ाने का कार्य अवश्य करेंगे।
 
कहा की भाजपा को पीडीए में  डीएपी दिखाई पड़ रही है । पहले बोरी में चोरी की और अब पूरी बोरी ही गायब कर दे रहे हैं ।प्रदेश भर में किसान डीएपी के लिए लाइन में लगा हुआ है फिर भी समय से उसको डीएपी नहीं मिल रही है जिससे किसान परेशान है ।कहा कि प्रशासन सपा कार्यकर्ताओं के पकड़ा पकड़ी का खेल सिर्फ दिखाए में कर रहा है। अंदर से वह खुद ही बीजेपी को हारना चाहता है ।कहा कि वह पी डी ए को चुनाव जितने के लिए तैयार बैठा है ।इससे अच्छा चुनाव अब नहीं मिलेगा यह चुनाव आगामी 2027 विधानसभा का संदेश  होने जा रहा है ।सपा अध्यक्ष यूपीपीसीएस और आर ओ ए आर ओ परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को सही ठहराते हुए कहा कि यह सरकार जानबूझकर युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती उन्होंने संघर्ष कर रहे नौजवानों को बधाई दी। 
,,3,,,
कहा कि भाजपा को जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर हमारे द्वारा माल्यार्पण किया जाने से भी नफरत है ।लेकिन आप लोग सुने होंगे कि गत वर्ष हमने गेट फांद करके माल्यार्पण किया था और इस वर्ष बड़ी-बड़ी चादर दीवारों पर लगा देने के कारण जयप्रकाश नारायण की मूर्ति को कार्यालय पर ही लाकर माल्या अर्पण करना पड़ा। कहा कि भाजपा के लोग घबराए हुए हैं।भाजपा के लोग मुनाफा खोरी करने वालों से मिले हुए हैं और  महंगाई बढ़ाने का कार्य करवा रहे हैं  मुनाफा खोरों से चंदा वसूली के कारण  बस्तुएं महंगी हुई है ।प्रदेश सरकार सस्ती बिजली देने, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन वह सारे वादों को भूल चुकी है। 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है जो सरकार की नाकामी के कारण ही हुई है। कहा की जनता अपने अधिकार को समझती है।उसके अधिकार को कोई छीन नहीं सकता।
 कहा की वह जिलाधिकारी से कहेंगे कि संविधान के तहत लोकतंत्र को मजबूत करके जाना। कहा की सरकारी कैमरे से बच जाओगे लेकिन जनता के कैमरे से नहीं बच पाओगे। कहा कि सपा सरकार ने पुलिस कर्मियों के लिए भी काम किया था बगैर परीक्षा के प्रमोशन से तमाम लोगों को लाभ मिले हैं ।
 
कहा कि जबसे  100 से 112 पुलिस सेवा हुई है तब से इंतजाम बढ़ गया अब वह बुलाकर थाने में हिसाब किताब करते हैं। कहा कि वर्तमान में अच्छे अधिकारी को सुरंग में डाल दिया गया है। वह इंतजार कर रहे हैं कि हमें कब समय मिले कहते हैं कि हमें शरीफ रहने दो। सरकारें आती है और चली जाती है।समूची  व्यवस्था का नुकसान भाजपा ने किया है ।कहा कि  डीएपी न मिलने का गुस्सा इस चुनाव में जरूर उतार दो ।उन्होंने कहा कि अग्नि वीर को हम स्वीकार नहीं कर सकते समय आने पर पक्की नौकरी दिलाएंगे कहां की पूरी सरकार सपा से घबराई हुई है ।अंत में उन्होंने विशाल जन समूह से अपील करते हुए कहा कि आगामी 20 नवंबर को पी डी ए के पक्ष में मतदान करते हुए एनडीए के नकारात्मक सोच को हरा कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें। कार्यक्रम को सांसद राम शिरोमणि वर्मा, दरोगा प्रसाद, नरेश उत्तम पटेल ,ललई यादव ,जयशंकर पांडे, संजय राजभर, हीरालाल यादव लाल जी वर्मा, राममूर्ति वर्मा, त्रिभुवन दत्त, संजय राजभर, जंग बहादुर यादव ,रमाशंकर राजभर, तिलक राम वर्मा, विशाल वर्मा, सुनील मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel