महिला चिकित्सक मरीजों को कोड भाषा में लिख रही दवाई, पर्चा हुआ वायरल
महिला चिकित्सक के लिखे कोड की जानकारी जन औषधि केंद्र के संचालक को
पूरा खेल जेनेरिक, नॉन जेनेरिक दवाओं एवं कमीशनखोरी का, डाक्टर का पर्चा हुआ वायरल
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।
जिला महिला चिकित्सालय का एक पर्चा जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि जिला महिला चिकित्सक के द्वारा मरीज को जन औषधि केंद्र के पर्चे पर ऐसे कोड भाषा में दवाएं लिखी गई है जिस भाषा को या तो चिकित्सक समझ सकता है या सिर्फ जन औषधि केंद्र संचालक।
पूरा मामला जेनेरिक, नॉन जेनेरिक दवाओं एवं कमीशनखोरी का बताया जा रहा है। भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण लगाने वाले ऐसे चिकित्सक पर कब कार्रवाई होगी यह तो गर्भ में है।
लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने की मोदी सरकार की जन औषधि योजना पर सरकारी सिस्टम में बैठे लोग ही पलीता लगा रहे हैं। मामला जिला महिला अस्पताल परिसर और अन्य मेडिकल संस्थानों में संचालित जन औषधि केंद्रों से जुड़ा है, केंद्रों से जेनेरिक के बजाय अन्य दवाएं चिकित्सक के परामर्श के बाद बेची जा रही हैं जो चर्चाओं में है।
ऐसी महत्वाकांक्षी योजना के जरिए गरीब और हर जरूरतमंद मरीजों को सस्ते दाम पर जेनेरिक दवाई उपलब्ध कराई जाती हैं. बहरहाल अब जन औषधि केंद्रों पर भी भ्रष्टाचार ने पैर पसारना शुरू कर दिया है।
Comment List