सालगिरह की खुशियां बदल गई मातम में, ट्रेन दुर्घटना में हुई मौत

सालगिरह की खुशियां बदल गई मातम में, ट्रेन दुर्घटना में हुई मौत

जौनपुर।

संवाददाता अनवर हुसैन 

जफराबाद क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी एक 29 वर्षीय युवक की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी। वह अपने शादी की सालगिरह मनाने वाराणसी स्थित अपने ससुराल जा रहा था।घटना से परिवार में कोहराम मच गया। उक्त गांव निवासी सूरज मौर्य पुत्र महेंद्र मौर्य शादी की सालगिरह मनाने के लिए शिवपुर (वाराणसी) जा रहा था। वह शिवपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म पर गाड़ी की चपेट आ गया। जिससे उसका दोनों पैर कट गया।

उपचार के लिए रेलवे पुलिस उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गयी। साथ ही उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। सूचना पाकर परिजन ट्रामा सेंटर पहुंच गए।परिजनों ने बताया कि रात को जब सूरज को होश आया तो उसने अपना कटा पैर देखा, उसके बाद उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी। ज्ञात हो दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा पुत्र था। पुणे महाराष्ट्र में पत्नी के साथ रहकर कार पार्लर में काम करता था।

Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी

ज्ञात हो सूरज कुमार सात नवंबर को पत्नी के साथ बहन की शादी में शामिल होने आया था। शादी के बाद पत्नी 11 नवंबर को मायके चली गई थी। 20 नवम्बर को शादी की सालगिरह थी। सूरज सालगिरह मनाने ससुराल जा रहा था। वहां उसे पत्नी के साथ सालगिरह मनाना था।लेकिन सालगिरह की जगह सूरज असमय काल के गाल में समा गया।

Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट  Read More Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel