पूर्व सांसद धन्नजय सिंह कोर्ट में हुए पेश

पूर्व सांसद धन्नजय सिंह कोर्ट में हुए पेश

संवाददाता अनवर हुसैन 

जौनपुर। जौनपुर के पूर्व सांसद धनञ्जय सिंह 7 वर्ष पुराने मामले में आज एमपी एमएलए लोवर कोर्ट में पेश हुए , उनके खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारेंट जारी किया था। कोर्ट से निकलने के बाद धनञ्जय सिंह मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया।

प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू समेत 35 लोगों के खिलाफ 6 नवंबर 2017 को एफ आई आर दर्ज कराया था कि ब्लाक प्रमुख सरजू देवी यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर प्रशासन द्वारा 6 नवंबर 2017 को 11:00 बजे खुटहन ब्लाक के परिसर में प्रस्ताव पर परिचर्चा होना था। वादी अपनी बहू नीलम( ब्लाक प्रमुख) के साथ वहां जा रहा था।

खुटहन ब्लाक के समीप जौकाबाद गांव 11:00 बजे पहुंचा तभी सभी आरोपित 400 से 500 लोगों के साथ वादी की गाड़ी के सामने आ गए। ललई यादव के ललकारने पर धनंजय,प्रिंसू व नवीन सिंह जान से मारने की नियत से वादी पर फायरिंग करने लगे वादी जान बचाकर गाड़ी में छुप गया। आरोपितों ने वादी की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया। वादी दूसरी गाड़ी से ब्लॉक की तरफ भागा। इस गाड़ी पर भी आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग किया।

पहली गाड़ी को जला कर 15-16 लाख रुपए का नुकसान कर दिया।अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी जान से मारने की नियत से मतदान न करने देने के उद्देश्य से आतंकित कर गाड़ियों से खींचने लगे जिससे वे लोग मतदान स्थल पर न पहुंच सके।पंचायत सदस्यों में कुछ महिला सदस्यों के गले से चैन व कान की बालियां भी लूट लिए।कई लोगों को चोटे आई।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel