बेंदा खदान में दिख रहा अवैध खनन का जादू
- पहलवानी दांव से चित हो गये खनन के जिम्मेदार अधिकारी
On

- धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन का काला कारोबार
बाँदा। लाल सोने की लूट मंे जनपद में रोजाना नए-नए कीर्तिमान अवैध खनन कर्ताओं द्वारा स्थापित किये जा रहे हैं। कहीं टुंडा का जादू चल रहा तो कहीं पहलवानी दावं के खनिज महकमा चारों खाने चित होता दिख रहा है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा में स्थित बालू खदान में अवैध खनन और ओवरलोडिंग की भरमार मची हुई है। सूत्रों के माने तो रोजाना नदी की जलधारा में अवैध तरीके से लिफ्टर और पोकलैण्ड मशीनें यमुना नदी का अस्तित्व समाप्त करने में लगी र्हुईं हैं। यही ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब इस नदी का अस्तित्म खनन माफिया की पहलवानी और डूंडे के जादू से बांदा का शोक बन जायेगी।
बेंदा खदान शरू होते ही इस खदान में अवैध खनन पूरी शिद्दत के साथ जारी है। तिंदवारी थाना अंतर्गत बेंदा खादर खदान में सरकार नियम पहलवानी और टुंडा के रसूख के आगे धराशाही हो जाते हैं। बेंदा खदान संचालकों की मनमानी के चलते ओवरलोड परिवहन से जहां एक ओर सड़के ध्वस्त हो रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर राजस्व की भारी चोरी भी हो रही है। इस खदान में वैध की आड में अवैध खनन का काम तेजी से चल रहा है। हैरानी तो तब होती है जब अधिकारियों के नाक के नीचे बालू माफिया अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन कर सरकारी राजस्व को चूना लगाते है।
खनन माफिया का मनताने तरीके से अवैध बालू खनन और जिम्मेदारों का चुप्पी साधे रहना ना कुछ कहते हुए हुए बाहुत कुछ बयान करता है।एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर यमुना प्रतिबंधित मशीनों से खनन कार्य किया जा रहा है। नदी की बीच जलधारा में खनन के दौरान रोजाना जलीय जीव जंतुओं की हत्या होती है जो पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के इस खदान में पहलवान की पहलवानी के दाव पेंच चले जा रहे हैं। वहीं टुंडे मैनेजमेंट पावर के आगे सारा सिस्टम लाचार नजर आ रहा है। यही कारण है कि जिम्मेदारों के सामने से इस खदान में जमकर अवैध खनन होने के बावजूद सारा सिस्टम कुंभकर्णी निंद्रा में लीन है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List