बच्चों को खेलकूद के माध्यम से अपने प्रतिभा को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है- रवि अग्रवाल

बच्चों को खेलकूद के माध्यम से अपने प्रतिभा को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है- रवि अग्रवाल

सिद्धार्थनगर। शिवपति इण्टर कालेज शोहरतगढ़ के प्रांगण में बृहस्पतिवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित की।मुख्य अतिथि नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें खेल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सेदारी का अवसर प्रदान करता है।
 शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है।
 
बच्चों को खेलकूद के माध्यम से अपने प्रतिभा को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।विशिष्ट अतिथि शिवपति इण्टर कॉलेज शोहरतगढ़ प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव ने कहा की दिव्यांग बच्चों के अंदर भी असीम प्रतिभाएं होती हैं उन्हें खेल प्रतियोगिता में अवसर और उचित मार्गदर्शन मिलने पर निश्चित तौर से वे आगे बढ़कर समाजवाद देश का नाम रोशन कर सकते हैं। 
 
खण्ड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ संतोष कुमार शुक्ला ने कहा की विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें जोड़ने के लिए सरकार अनवरत प्रयासरत है।खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग मनीष प्रथम,फखरुद्दीन द्वितीय, राजकुमार तृतीय व बालिका वर्ग में कुसुम प्रथम, मुस्कान द्वितीय,रागिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया जलेबी प्रतियोगिता में फखरुद्दीन प्रथम, मनीष जायसवाल द्वितीय, राजकुमार तृतीय स्थान,गुब्बारा फोड़ना फखरुद्दीन प्रथम, राजकुमार द्वितीय, शहीद रजा तृतीय स्थान पर रहे।रस्साकसी,बाल थ्रो आदि आदि  प्रतियोगिताएं भी कराई गई।
 
प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह, मनोज यादव,पृथ्वी पाल भारती,प्रीति जायसवाल,  इंद्रकुमार, राकेश जायसवाल, सुग्रीव यादव, राकेश राज, जितेंद्र कुमार, राम भरत यादव,अभिषेक श्रीवास्तव, बाबूलाल, इंद्रजीत, पवन कुमार यादव,वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ,आशीष कुमार,शशि कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक।
ब्यूरो प्रयागराज। जेपी सिंह दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार (20 नवंबर, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एयरसेल-मैक्सिस मामले...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel