अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ( आइसीए ) के वैश्विक सम्मेलन के लिए तैयार है इफको।

25 नवम्बर  आज  प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ( आइसीए ) के वैश्विक सम्मेलन के लिए तैयार है इफको।

नई दिल्ली। वैश्विक सहकारी आंदोलन के 130 साल के इतिहास में इफको ( Indian Farmers Fertiliser Cooperative ) के नेतृत्व में भारत पहली बार सहकारिता के वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। जून 2023 में इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डॉ उदय शंकर अवस्थी के प्रयास से ही आईसीए ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए 2024 में पहली बार भारत को इसकी मेजबानी का जिम्मा सौंपा । इस सम्मेलन को डॉ उदय शंकर अवस्थी  का कुशल, दक्ष, दूरदर्शी और प्रभावी नेतृत्व प्राप्त है।  
 
25 -30 नवंबर  2024 तक दिल्ली में पांच दिनी अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ( आइसीए ) के वैश्विक सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  सोमवार, 25 नवंबर, 2024 को ' संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 ' का शुभारंभ करेंगे । केंद्रीय सहकारिता मंत्री , नीति पुरुष,   अमित शाह 25 नवंबर को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और वैश्विक सहकारी सम्मेलन के उद् घाटन  सत्र की अध्यक्षता करेंगे। 
 
इस सम्मेलन में लगभग 3,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे जिनमें 1,000 विदेशी प्रतिनिधि होंगे। भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी इस सम्मेलन में सम्मानित अतिथि होंगे। सम्मेलन में 100 से अधिक देश भाग ले रहे हैं। यह आयोजन भारतीय सहकारी समितियों की ताकत दिखाने का अवसर होगा। भारत में आठ लाख सहकारी समितियां हैं।
 
यह कार्यक्रम कार्बन-मुक्त होगा और देशभर में 10,000 पीपल के पेड़ लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम में शाकाहारी भोजन ही अतिथियो को परोसा जाएगा एवं कार्यक्रम मदिरारहित होगी।इस कार्यक्रम का विषय होगा ' सहकारिता से सभी की समृद्धि का निर्माण'। उप-विषय होंगे - ' सक्षम नीति और उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र ' ,  ' सभी के लिए समृद्धि का सृजन करने के लिए उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व का पोषण ' , ' सहकारी पहचान की पुनः पुष्टि ' और ' भविष्य को आकार देना: 21वीं सदी में सभी के लिए समृद्धि का एहसास करना'।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|