बोलेरो कार बस की टक्कर से 5 बारातियों की मौत 4 की हालत गंभीर ।

ओवर टेक करने पर हुआ बड़ा हादसा।

बोलेरो कार बस की टक्कर से 5 बारातियों की मौत 4 की हालत गंभीर ।

मल्लावा हरदोई-  भीषण सड़क हादसा  में 5 बारातियों की मौत हुई है जबकि 4 बुरी तरह घायल हुए हैं। बताया गया कि बोलेरो व बस की आमने सामने टक्कर हुई। यह हादसा कटरा बिल्हौर मार्ग पर हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। वहीं चार घायल को लखनऊ को रेफर किया गया है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास बोलेरो कार और बस की भीषण भिड़ंत होने से पांच लोगों की मौके पर मौत हुई है चार लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, जनपद कानपुर के गांव गबडहा से बारात में शामिल होकर घर वापस बोलेरो से आ रहे थे, इधर बघौली से बारात में शामिल होकर लोग बस से जा रहे थे, कटरा बिल्हौर हाईवे पर मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे पर सुबह करीब 3 बजे ओवरटेक करने पर  हादसा हो गया।
 
जिसमें पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटनास्थल पर पुलिस ने राहत बचाव कर बोलेरो में दबे लोगों को बाहर निकाला । घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। सभी मृतक एक शादी समारोह में होकर वापस घर लौट रहे थे। मृतकों में सीमा देवी 40 पत्नी दयाराम, प्रतिमा देवी 32 पत्नी रोहित, प्रतिभा 42 पत्नी छोटेलाल निवासी सेवढही थाना माधौगंज, रामलली 50 पत्नी अनिल कुमार उर्फ दिनेश निवासी ग्राम खेरवा पुरबावा कोतवाली मल्लावां व बोलेरो चालक शुभम 28 पुत्र छोटेलाल ( पुष्पेन्द्र ) निवासी ग्राम कुरसठ थाना माधौगंज की मौत हो गई।
 
वहीं घायलों में विमला 40 पत्नी मानसिंह, केशव 12 पुत्र रोहित, शौर्य 10 पुत्र दयाराम , अजय 12 पुत्र पुष्पेंद्र, निवासी ग्राम सेवढ़ही राम हर्ष 52 पुत्र श्री कृष्ण निवासी बांगरमऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको चिकित्सक ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। वही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र सिंह। के साथ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह एवं हमराही पुलिस बल मौजूद रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|