हाइवे बना है नगर पंचायत का कूड़ा डंपिंग ग्राउंड
हाईवे बना है नगर पंचायत का कूड़ा डंपिंग ग्राउंड
बसखारी। जहां पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु तमाम सरकारी कवायदें होती रहती हैं वहीं अम्बेडकरनगर जनपद की कुछ नगर पालिकाएं व नगर पंचायत ठीक इसके इतर कार्य करने में जरा सा भी पीछे नहीं हैं। इसी दुर्व्यवस्था का अनुसरण करने में अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत भी पूर्णतया लगी हुई है।
जिसने हाइवे को ही अपना डंपिंग ग्राउंड बना दिया है और रोड के किनारे समसुद्दीनपुर व भटपुरवा को दर्शाने वाले बोर्ड के निकट शहर से निकलने वाला दुर्गंधयुक्त कई ट्रक कूड़ा फेंकवा कर जनमानस विरोधी कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा सड़क किनारे फेके गए कूड़े से जहां एकतरफ रोड पर चलने वाले लोगों को विषाक्त दुर्गंध का सामना करना पड़ता है वहीं आसपास की बस्तियों में संक्रमण फैलने की पूरी आशंका है। लेकिन अंधी और बहरी नगर पंचायत के कर्महीनता की पराकाष्ठा लांघ जाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी परवाह कहां??
अधिशाषी अधिकारी ने कहा
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी से उपरोक्त के सम्बन्ध पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारा ड्राइवर नहीं है इसीलिए वह कूड़ा हटाया नहीं जा सका। जल्द ही देखकर हटवाते हैं।
अब देखना है कि काबिल- ए - तारीफ़ जिम्मेदार अधिशाषी अधिकारी इसपर कार्यवाही कब करेंगे? क्या आम जनमानस को दुर्गंधयुक्त वातावरण से मुक्ति मिलेगी?
Comment List