जहाँ चाह वहाँ राह: उत्तराखंड के शूटरों ने राष्ट्रीय स्तर पर गाड़ा परचम
राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चुने गए प्रतिभाशाली निशानेबाजों में शामिल हैं:
सभी शूटरों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप को लेकर जबरदस्त उत्साह है। अकादमी में इन युवा एथलीटों की तैयारी को लेकर जोश का माहौल है।
स्वतंत्र प्रभात-देहरादून/ब्यूरो रिपोर्ट- अमित राघव

दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप और भोपाल में एमपी स्टेट शूटिंग रेंज पर हुई ओपन इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में राज्य के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन किया। ये प्रतियोगिताएं 19 अक्टूबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलीं, जिनमें स्नाइपर शूटिंग अकादमी के कुल 39 निशानेबाज (24 राइफल और 15 पिस्टल शूटर) ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
प्रमुख शूटरों का चयन
अकादमी के निदेशक अनिल ठाकुर ने जानकारी दी कि उनकी अकादमी से राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चुने गए प्रतिभाशाली निशानेबाजों में शामिल हैं:
50 मीटर राइफल शूटिंग: अनुषा राघव
25 मीटर पिस्टल शूटिंग: गगनदीप
10 मीटर राइफल और पिस्टल शूटिंग: वंशीका, शौर्य, अनिकेत थापा, आरिशा, अर्श ठाकुर, सुहानी, छवी, वैष्णवी, अलीश्वा, मान्या, और अनन्या रघुवंशी

उत्साह का माहौल
सभी शूटरों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप को लेकर जबरदस्त उत्साह है। अकादमी में इन युवा एथलीटों की तैयारी को लेकर जोश का माहौल है। निदेशक ने बताया कि शूटरों ने कठिन प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धी भावना से खुद को इस स्तर के लिए तैयार किया है।
यह उपलब्धि उत्तराखंड के खेल जगत में एक नई प्रेरणा लेकर आई है। अब सबकी निगाहें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इन शूटरों के प्रदर्शन पर टिकी हैं।

Comment List