सामूहिक विवाह में घटिया उपहार देने को लेकर विश्व हिन्दू महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारी, ठेकेदारों पर कार्रवाई हो- अखिलेश सिंह
On
बस्ती। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 26 नवम्बर को राजकीय इण्टर कालेज के मैंदान में हुये 514 जोड़ों के विवाह में नव विवाहित जोड़ों को दिये जाने वाले घटिया अधोमानक उपहार दिये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विवाह के दौरान मौके पर घटिया उपहार के जांच कराने की मांग के बाद बुधवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियोें के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।
ज्ञापन देने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि सामूहिक विवाह में नव विवाहित जोड़ों को गुणवत्तापूर्ण उपहार दिये जाय, इसके लिये नियमानुसार दिशा निर्देश है किन्तु बस्ती के सामूहिक विवाह में दिशा निर्देशों का घोर उल्लंघन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से नव विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घटिया सामग्री उपलब्ध करायी गई।
कार्यक्रम के दौरान ही अनेक जोड़ों ने मौके पर इसका विरोध भी किया। कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत के कारण सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का मजाक बनाया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक है। उन्होने नव विवाहित जोड़ों को दिये गये उपहारों की जांच कराकर जिम्मेदार दोषी अधिकारी और सम्बंधित ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई, धन की रिकबरी कराये जाने की मांग मुख्यमंत्री से किया है जिससे भविष्य में इस प्रकार से कोई अधिकारी मनमानी करने का साहस न जुटा सके।
जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देने वालोें में मुख्य रूप से कुलदीप मिश्र, संदीप कुमार, बालकृष्ण सिंह, अमरजीत सिंह, मुन्ना सिंह, राजकुमार ‘मन्टू’ चौधरी, विपिन सिंह, सतीश पाण्डेय, अंकित सिंह, विजय शंकर शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, विनोद कुमार सिंह, रमेश चन्द्र चौधरी, ओम प्रकाश शर्मा, किशन गुप्ता, उर्मिला सिंह, ज्योति, राधिका, मोहिनी गुप्ता, उदय सिंह, अंकित सिंह, विजय कुमार गुप्ता, अमर सोनी के साथ ही अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
23 Dec 2024 17:40:42
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List