पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और पचास लाख का मुआवजा दे सरकार- रामअलच राजभर

पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और पचास लाख का मुआवजा दे सरकार- रामअलच राजभर

जौनपुर जलालपुर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में पहुंचकर मृतक  पंकज राजभर के परिजनों से मिलकर घटना   की जानकारी ली और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मिडिया से बातचीत में उन्होंने बताया की आरोपितों की गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस के कार्य से परिवार के लोग संतुष्ट है।

स्थानीय विधायक जगदीश नारायण राय के बारे में उन्होंने साफ कहा कि वह हमारे पार्टी को धोखा देकर वह लाल टोपी वालों के साथ है वक्त आने पर उनकों जनता सबक सिखाएगी। आपको बता दे की बीते मंगलवार की रात रेहटी गांव के निवासी पंकज राजभर को मकरा चौराहे के पास मामूली विवाद में दबंगो द्वारा कार से कुचल के मार डालने की घटना हुई थी।

पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और पचास लाख का मुआवजा दे सरकार- रामअलच राजभर

जिसके बाद यह हत्याकांड अब राजनीतिक रूप ले चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनके साथ मुख्य रुप से जखनिया के विधायक  बेदी राम सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डाँक्टर जे पी सिंह के आलावा अरबिन्दराजभर मौजूद थे।

पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और पचास लाख का मुआवजा  दे सरकार- रामअचल राजभर      

  रेहटी गांव के मृतक पंकज राजभर के परिजनों से मुलाकात कर जैसे ही सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ओमप्रकाश राजभर  वापस लौटे उसके कुछ ही देर बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव राम अचल राजभर भी केराकत विधायक तुफानी  सरोज के साथ पंकज राजभर के घर पहुंच गये और परिजनों से मिलकर उनकों न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार से मांग किया है की सरकार  पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी एंव पचास लाख रूपए की आर्थिक मदद करें और मुकदमे की विवेचना स्थानीय थाने की जगह सीओ स्तर से निष्पक्ष विवेचना करानें की मांग की जिससें   हत्यारों पर कठोर कार्यवाही हो सके।

उन्होंने सरकार को घेरते  हुए कहा की वर्तमान सरकार के कथनी और करनी में अंतर है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इस घटना का स्वतः संज्ञान लेकर पीड़ित परिवार का आर्थिक मदद करने का घोषणा करना चहिए था  परन्तु बीजेपी के लोग घटना के आड़़ में  सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में लगे है।राष्ट्रीय महा सचिव के साथ रत्नाकर चौबे नन्दलाल यादव प्रेमप्रकाश यादव मौजूद रहें 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।